Advertisment

National Scout and Guide Jamboree: होने जा रहा है बड़ा आयोजन, 35 हजार स्‍काउट गाइड लेगें हिस्सा

‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी’ का आयोजन अगले साल जनवरी में राजस्‍थान के पाली जिले में होगा, जिसमें देश और विदेश से लगभग 35 हजार स्‍काउट गाइड भाग लेंगे।

author-image
Bansal News
National Scout and Guide Jamboree: होने जा रहा है बड़ा आयोजन, 35 हजार स्‍काउट गाइड लेगें हिस्सा

जयपुर। National Scout and Guide Jamboree: ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी’ का आयोजन अगले साल जनवरी में राजस्‍थान के पाली जिले में होगा, जिसमें देश और विदेश से लगभग 35 हजार स्‍काउट गाइड भाग लेंगे। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने इस आयोजन के लिए 24.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

Advertisment

एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि राजस्थान को 66 वर्ष बाद इस जम्बूरी की मेजबानी मिली है। उन्‍होंने बताया कि स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी’ 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक पाली जिले के रोहट में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की मेजबनी में होने वाली ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ की 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने जम्बूरी के आयोजन के लिए 24 करोड़ 70 लाख रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। सात दिन के इस कार्यक्रम में एकीकृत खेल, मार्च पास्ट, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी और बैंड प्रदर्शन जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें