Advertisment

NCP: शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा! चुनाव आयोग करेगा समीक्षा

NCP: शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा! चुनाव आयोग करेगा समीक्षा NCP: National party status will be taken away from Sharad Pawar's NCP! Election commission will review

author-image
Bansal News
NCP: शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा! चुनाव आयोग करेगा समीक्षा

NCP: शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खतरे में है। केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) इसकी समीक्षा करने जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा बहाल रखा जाए या छीन लिया जाए? बता दें कि एनसीपी महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। बता दें कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने का डर केवल NCP पर नहीं है बल्कि मायावती की बसपा और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) पर भी  है।

Advertisment

बता दें कि किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय कहे जाने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं। इसके लिए जरूरी है कि कोई पार्टी तीन राज्यों के लोकसभा चुनाव में 2 फीसद सीटें जीते यानी 11 सीटों पर जीत हासिल जरूरी है। इसके अलावा चार लोकसभा सीटों के अलावा कोई पार्टी लोकसभा में छह फीसदी वोट हासिल करे।

नेशनल पार्टी को क्या होता है फायदा?

जिन पार्टियों को नेशनल पार्टी होने का दर्जा हासिल होता है उनका चुनाव चिन्ह पूरे देश में मान्य होता है। राजधानी दिल्ली में पार्टी ऑफिस के लिए जगह मिल जाती है। इसके अलावा चुनाव के दौरान पब्लिक ब्रॉडकास्टर्स की ओर से ऑन एयर आने का मौका मिलता है, जिसकी बदौलत पार्टी अपने संदेश जनता तक आसानी से पहुंचा पाती है।

नेशनल पार्टी का दर्जा छीनने पर क्या नुकसान?

अगर किसी पार्टी का नेशनल पार्टी होने का दर्जा छीन लिया जाता है तो ऐसी स्थिति में पार्टी एक चुनाव चिन्ह से पूरे देश में चुनाव नहीं लड़ पाती। उसे हर राज्यों के विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग पार्टी चिन्हों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Advertisment

बता दें कि चुनाव आयोग दस सालों में यह समीक्षा करता है कि कोई राजनीतिक दल राष्ट्रीय दर्जा वाला दल कहे जाने का हकदार है या नहीं। पहले महज 5 सालों में समीक्षा की जाती थी लेकिन  2016 में नियमों में संशोधन कर दिया गया था।

Maharashtra News sharad pawar ncp CPI Bahujan Samaj Party mayawati bsp Nationalist Congress Party Communist Party of India Election Commission of India EC will review national party status of ncp of sharad pawar bsp of mayawati and cpi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें