/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/national-news-29-september-2025-pm-modi-delhi-bjp-office-world-heart-day-upits-mp-updates-hindi-news-zxc.webp)
Latest Updates 29 September: 29 सितंबर, सोमवार को देश-विदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी करेंगे दिल्ली BJP कार्यालय का उद्घाटन
/bansal-news/media/post_attachments/2025/09/pm-modi-delhi-bjp-new-office-.jpg)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 29 सितंबर 2025 को दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह शुभ कार्य नवरात्रि की सप्तमी के दिन होगा।
सचदेवा ने कहा कि यह दिन दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने याद दिलाया कि इस कार्यालय का शिलान्यास भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 9 जून 2023 को किया था। नए कार्यालय के पूरा होने पर उन्होंने दिल्ली कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी।
वर्ल्ड हार्ट डे 2025: स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/09/habits-to-keep-your-heart-healthy-min.png)
हर साल की तरह इस बार भी 29 सितंबर 2025 (सोमवार) को वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day 2025) मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य है लोगों को हृदय रोगों (Cardiovascular Diseases) के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।
यह आयोजन वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (World Heart Federation – WHF) की पहल पर किया जाता है। दुनिया भर में इस अवसर पर कैंपेन, वॉक, सेमिनार और हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
वर्ल्ड हार्ट डे 2025 एक नजर में
| तिथि | अवसर | उद्देश्य | आयोजक संस्था |
|---|---|---|---|
| 29 सितंबर 2025 | वर्ल्ड हार्ट डे | हृदय रोग जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना | वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) |
ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का अंतिम दिन
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/27092025/27_09_2025-international_trade_show_noida_24061598_104536296.jpg)
उत्तर प्रदेश में चल रहा उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) अपने अंतिम चरण में है। यह मेगा शो 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया है।
29 सितंबर को इसका आखिरी दिन होगा, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति और व्यापारी अपनी भागीदारी देंगे।
सीएम मोहन यादव की विकास परियोजनाएं और बड़े ऐलान

29 सितंबर को हरदा जिले के खिरकिया नगर में सीएम मोहन यादव एक क्लिक से निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की ₹489 करोड़ फीस सीधे स्कूलों के खातों में भेजेंगे।
भोपाल की प्रमुख गतिविधियां
भोपाल विश्वविद्यालय (BU) में आयोजित 12वें विज्ञान मेले का समापन आज होगा।
भोपाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय श्रीरामलीला उत्सव का भी आज आखिरी दिन है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें