Advertisment

National Monument to Mangarh Dham: मानगढ़ धाम बना राष्ट्रीय स्मारक ! पीएम मोदी ने की घोषणा

author-image
Bansal News
National Monument to Mangarh Dham: मानगढ़ धाम बना राष्ट्रीय स्मारक ! पीएम मोदी ने की घोषणा

जयपुर National Monument to Mangarh Dham प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मानगढ़ धाम को मंगलवार को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया। प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ धाम, राजस्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया।'

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने 1913 में राजस्थान के मानगढ़ में ब्रिटिश सेना की गोलीबारी में जान गंवाने वाले आदिवासियों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम के दौरे में मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मंच साझा किया। मोदी ने भील स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी। मोदी भील आदिवासियों और क्षेत्र के अन्य आदिवासी समुदायों की सभा को भी संबोधित करेंगे।

मानगढ़ की पहाड़ी भील समुदाय और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की अन्य जनजातियों के लिए विशेष महत्व रखती है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यहां भील और अन्य जनजातियों ने लंबे समय तक अंग्रेजों से लोहा लिया। श्री गोविंद गुरु के नेतृत्व में 17 नवंबर 1913 को 1.5 लाख से अधिक भीलों ने मानगढ़ पहाड़ी पर सभा की थी। इस सभा पर अंग्रेजों ने गोलियां चला दीं, जिसमें लगभग 1,500 आदिवासियों की जान चली गई।

News state national news Rajasthan news hindi news jaipur-jagran-special Mangarh Dham Martyr Memorial built Rajasthan in Banswara district Rajasthan Tample मानगढ़ धाम राजस्थान का जलियांवाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें