Advertisment

National Monetization Scheme: कांग्रेस ने जो 70 वर्षों में बनाया, सरकार उसे बेच रही है- पवन खेड़ा

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा हाल National Monetization Scheme में लाई गई संपत्ति के मुद्रीकरण की योजना पर....

author-image
Bansal News
Politics: केंद्र ने आगामी चुनाव में डर की आशंका के कारण कपड़ा उद्योग पर जीएसटी की बढ़ोतरी टाली- कांग्रेस

अहमदाबाद। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा हाल National Monetization Scheme में लाई गई संपत्ति के मुद्रीकरण की योजना पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने जो 70 वर्षों में बनाया है, भारतीय जनता पार्टी उसे बेच रही है। खेड़ा ने कहा कि यदि इसे नहीं रोका गया तो पूरी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संपत्तियों की “क्लियरेंस सेल” लगा दी है क्योंकि उसके लिए देश का कोई महत्व नहीं है। यहां स्थित गुजरात कांग्रेस के मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में खेड़ा ने कहा कि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बेचने या लीज पर देने की केंद्र सरकार की योजना से प्रमुख क्षेत्रों में केवल एकाधिकार बढ़ेगा जो कांग्रेस नीत पिछली National Monetization Scheme सरकारें नहीं चाहती थीं।

उन्होंने कहा, “आज हमने अभी उन्हें नहीं रोका तो पूरी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा पूछती थी कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है। इसका जवाब संपत्तियों की वह सूची है जो आज आप बेच रहे हैं। हमने 70 साल में भारत को बनाया, लेकिन भाजपा अब भारत National Monetization Scheme को बेचने में व्यस्त है।”

खेड़ा ने कहा, “कांग्रेस की पिछली सरकारों और भाजपा की सरकार में अंतर है। एक समझदार सरकार हमेशा यह ध्यान रखती है कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र कुछ लोगों के हाथों में न जाएं। कोई समझदार सरकार एकाधिकार को प्रोत्साहन नहीं देती।” उन्होंने कहा, “लेकिन भाजपा सरकार के लिए देश National Monetization Scheme महत्वपूर्ण नहीं है। वे केवल वोट और भाजपा को दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बनाने के बारे में सोचते हैं।” खेड़ा ने कहा कि केंद्र की मुद्रीकरण योजना के विरुद्ध कांग्रेस के नेता पूरे देश का दौरा करेंगे और लोगों को इसके खतरों के बारे में बताएंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा, “सरकार ने देश की संपत्तियों की क्लियरेंस सेल लगा दी है और अब वे दावा कर रहे हैं कि उन्होंने यह सम्पत्तियां लीज पर दी हैं। जो खरीदेंगे, वह बैंक से ऋण लेंगे। इसका अर्थ होगा है कि हमारी सम्पत्तियां हमारे ही पैसे से खरीदी जाएंगी और सब कुछ वसूल लेने के बाद वे उन संपत्तियों को हमें वापस कर देंगे।” उन्होंने कहा कि अगर देश को बेचने से बचाना है तो लोगों और मीडिया को National Monetization Scheme आवाज उठानी होगी।

PM Modi Congress कांग्रेस hindi news news in hindi National News In Hindi india news in hindi narendra modi government Pawan Khera Congress spokesperson Pawan Khera live hindustan news National Monetization Scheme spokesperson Pawan Khera
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें