हाइलाइट्स
-
राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
-
एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
-
ठाकरे ने बीजेपी को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ बताया
Maharashtra Mahasangram Loksabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विपक्ष के महाविकास अघाड़ी (MVA) में आखिरकार लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) के लिए सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर मुहर लग ही गई। MVA ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "…कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी…… pic.twitter.com/Kq4lmTgVK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
शिवसेना (UBT) 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार की NCP 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे के समझौते में कांग्रेस को सांगली, मुंबई साउथ सेंट्रल या भिवंडी सीट नहीं मिली है।
कांग्रेस – 17
नंदुरबार,धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर,भंडारा गोंदिया,गडचिरोली चिमूर,चंद्रपुर, नांदेड,जालना,मुंबई उत्तर मध्य,पुणे,लातूर,सोलापुर,कोल्हापुर,रामटेक, मुंबई उत्तर
एनसीपी शरद पवार – 10
बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी,दिंडोरी,माढा,रावेर,वर्धा,अहमदनगर दक्षिण, बीड
शिवसेना ठाकरे – 21
जलगांव, परभणी, नाशिक, पालघर,कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव,रत्नागिरी,बुलढाणा,हातकणंगले,संभाजी नगर, शिर्डी,सांगली, हिंगोली,यवतमाल, वाशीम, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम,मुंबई दक्षिण,मुंबई ईस्ट
महाराष्ट्र में कब है चुनाव?
राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की बातचीत के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य की 48 संसदीय सीटों के लिए चुनावी समझौते की घोषणा की।
राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। चार जून को मतगणना होगी।
MVA के नेताओं ने क्या कहा?
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब किसी के मन में कोई प्रश्न नहीं बचा है। सब कुछ साफ हो गया है। इस बार मैंने नारा दिया था किसको तड़ीपार करना है।
उन्होंने आगे कहा, जगहों को लेकर कुछ लोगों की महत्वकांक्षा जरूर होती है और यह गलत नहीं है लेकिन सबको यह सोचना होगा कि किससे लड़ रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा, अब हम जल्द ही घोषणा करेंगे कि महाविकास अघाड़ी मिलकर कैसे प्रचार करेगी। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जगह बंटवारे को लेकर हमने सारी मुश्किल खत्म कर दी है।
राज्य और केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है। सबने देखा है कि किस तरह से सोनिया गांधी को ED दफ्तर में बैठाया गया। इसका बदला जनता लेगी।
इससे पहले कांग्रेस और उद्धव में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबर आई थी। दक्षिण मध्य मुंबई, सांगली, उत्तर पश्चिम सीट कांग्रेस किसी भी कीमत पर चाहती थी।
यहां तक की बात नहीं बनी तो फ्रेंडली फाइट तक का ऑफर कांग्रेस ने दिया लेकिन उद्धव और राउत ने एक नहीं सुनी और इंकार कर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए, जबकि भिवंडी सीट एनसीपी और कांग्रेस के बीच नाराजगी की वजह बनी थी।
एमवीए नेताओ की सीट बंटवारे पर 23 बैठक मुंबई में हुई। नाराज कांग्रेस नेता दिल्ली तक आलाकमान से संपर्क कर हल निकालने में जुटे रहे लेकिन साथी दलों ने उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस को बैकफुट पर कर दिया।