National Herald Case : नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ‘नेशनल हेराल्ड ‘ में भोपाल की प्रॉपर्टी पर होगी कार्यवाई करने की बात कहीं है। भूपेंद्र सिंह ने कहां फ्रीडम फाइटर्स के नाम पर जमीन का इस्तेमाल कमर्शियल यूज के लिए किया जा रहा है अब प्रशासन ऐसी सभी प्रॉपटी को जाँच के बाद सब को सील किया जाएगा।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा जिन लोगों ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम जमीन लेकर उनका इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए किया है उनको बख्शा नहीं जाएगा मंत्री के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम जमीन लेकर बाद में उसे आपने नाम कर ली है उनकी अब खैर नहीं है।
नेशनल हेराल्ड को प्रेस कमप्लेक्स, भोपाल में आवंटित भूखंड में शर्तों का उल्लंघन कर व्यावसायिक निर्माण के प्रकरण में आज मैने जांच समिति के गठन के आदेश दे दिए हैं।
आवंटित भूखंड के प्रयोजन का उल्लंघन किनके द्वारा किया गया, भूखंडों का विक्रय किनके
1/2 #NationalHeraldScam— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) August 4, 2022