हाइलाइट्स
- राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी दाखिल की चार्जशीट।
- गुस्साए कांग्रेसी का ईडी के ऱिलाउ विरोध।
- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जगह-जगह पुलिस से झड़प।
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। इस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ा विरोध जताते हुए राजधानी लखनऊ में ईडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय के पास ही रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता उग्र हो गए और कई जगहों पर पुलिस से झड़प हो गई।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी निर्दोष हैं। ईडी की चार्जशीट पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक चार्जशीट वापस नहीं ली जाती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
अयोध्या में भी गरमाया माहौल
अयोध्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमला नेहरू भवन से कचहरी की ओर मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रिकाबगंज चौराहे पर ही रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष चेत नारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, सरकार विपक्ष को दबाने के लिए ईडी को सक्रिय कर देती है। अब चूंकि बिहार में चुनाव होने हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
‘सिर्फ राहुल गांधी हैं जो मोदी का लोकसभा में विरोध कर पाते हैं’
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि राहुल गांधी ही अकेले ऐसे नेता हैं जो लोकसभा में खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करते हैं। इसी वजह से केंद्र सरकार बार-बार उन्हें निशाना बनाती है। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई चुनावी रणनीति का हिस्सा है ताकि राहुल गांधी को चुनावी गतिविधियों से दूर रखा जा सके।
प्रदर्शन रहेगा जारी
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक चार्जशीट वापस नहीं ली जाती, तब तक पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी की लड़ाई नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के खिलाफ संघर्ष है।
IIT Kanpur छात्रा यौन शोषण मामला: निलंबित एसीपी मोहसिन खान को झटका, आईआईटी ने पीएचडी प्रोग्राम से किया निष्कासित
आईआईटी कानपुर की एक पीएचडी छात्रा द्वारा लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोपों के बाद सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मोहसिन खान को न सिर्फ यूपी पुलिस से निलंबित किया गया है, बल्कि अब उन्हें उनके पीएचडी प्रोग्राम से भी निष्कासित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें