Advertisment

नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट के लिए खुशखबरी: MP सरकार ने विजेताओं के इनाम की राशि बढ़ाई

National Games Prize Money MP: नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आई है। एमपी सरकार ने अपने विजेताओं की इनाम राशि बढ़ा दी है

author-image
BP Shrivastava
National Games Prize Money MP

National Games Prize Money MP: मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई। अब नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार ने इनामी राशि में इजाफा किया है। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने इनामी राशि बढ़ाने का शुक्रवार को मीडिया के सामने ऐलान किया।
यहां बता दें, 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisment

अब गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 6 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक अब तक नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश सरकार 5 लाख रुपए गोल्ड मेडलिस्ट को देती थी। इसके साथ ही सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडललिस्ट को क्रमश: 3.20 लाख रुपए और 2.40 लाख रुपए का इनाम देती थी। जो राशि अब बढ़ा दी गई है। जिसमें मुताबिक अब नेशनल गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट को 6 लाख रुपए, सिल्वर मेडलिस्ट को 4 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 लाख रुपए का इनाम देगी।

publive-image

पिछले नेशनल गेम्स में चौथे स्थान पर रहा था एमपी

पिछले 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 में गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित किए गए थे। इन खेलों मे एमपी ने 37 गोल्ड मेडल समेत 112 पदक जीते थे और खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था। गोवा में महाराष्ट्र (80 गोल्ड कुल 228) ने प्रथम, सर्विसेज(66 गोल्ड, कुल 126) ने दूसरा और हरियाणा (62 गोल्ड, कुल 192) ने तीसरा स्थान हासिल किया था।

नेशनल गेम्स में पहली बार खेलेगी एमपी मेंस हॉकी टीम !

मध्यप्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आई है। नेशनल गेम्स में पहली बार खेलेगी। ये खेल उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। चेन्नई में हुई नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में एमपी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। अब तक नेशनल गेम्स में संबंधित खेलों की टॉप टीमें भाग लेती आईं हैं। इस बार के नेशनल गेम्स में खास तौर से मेंस हॉकी में 10 टीमों को खेलने का मौका दिया गया है। इससे मध्यप्रदेश को नेशनल गेम्स में खेलना का अवसर मिला है।

Advertisment

टीमें गेम्स से बहुत पहले पहुंचेंगी उत्तरांचल

[caption id="attachment_739177" align="alignnone" width="898"]publive-image मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग और खेल निदेशक रवि कुमार गुप्ता।[/caption]

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए टीम को उत्तराखंड के वातावरण के अनुकूल होने के लिए पहले से भेजने की तैयारी की गई है। साथ ही विशेष प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं की जरूरतों पर भी काम किया गया है। उनके साथ विशेष प्रशिक्षक एवं ऑफिसर्स की टीम भी जा रही है।

कलारीपयट्टु सहित 25 खेल में एमपी करेगा प्रदर्शन

खेल मंत्री ने बताया कि प्रदर्शन खेल में 'कलारीपयट्टु' में मध्यप्रदेश प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा एथलेटिक्स, तीरंदाजी, साइकलिंग, बास्केट बॉल, हैण्ड बॉल, रोइंग, कयाकिंग, कैनोइंग, स्लालम, योगा, फेंसिंग, मल्लखंब, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइकांडो, ट्रायथलॉन, वुशु, मॉडर्नपेंटाथलॉन, स्क्कैश, जिमनास्टिक्स, हॉकी (पुरूष एवं महिला), जूडो, शूटिंग और बैडमिंटन समेत 25 खेलों में मप्र के खिलाड़ी मेडल के लिए जोरआजमाइश करेंगे।

Advertisment

publive-image

खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं। इन शिविरों में खेल विशेषज्ञ, कोच और आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स साइंस सपोर्ट

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में सबसे बड़ा दल हॉकी (महिला एवं पुरुष), जिसमें 32 खिलाड़ी हैं। एथलेटिक्स के 28 खिलाड़ी और रोइंग एवं वुशु के 23-23 खिलाड़ी हैं। इन खेलों में मध्यप्रदेश के ओलंपियन खिलाड़ी विवेक सागर एवं एैश्वर्य प्रताप सिंह भी भाग लेंगे।

खेलों में 335 खिलाड़ी और 100 अधिकारी हिस्सा लेंगे

खिलाड़ियों को यात्रा किराया, सामान्य किट, ऑफिशियल किट सहित आधुनिक खेल उपकरण एवं उत्कृष्ट स्तर की अधोसंरचना उपलब्ध कराई जा रही है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन सुधार के लिए स्पोर्ट्स साइंस का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें फीजियो स्ट्रेंथ एण्ड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, न्यूट्रीशन, स्पोर्ट्स सायकॉलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट और वीडियो एनालाइजर शामिल हैं। टीम के साथ एक चीफ डी मिशन, दो डिप्टी चीफ डी मिशन, फोटोग्राफर, कार्यालय सहायक आदि को भी शामिल किया गया है। एमपी के 335 खिलाड़ियों के साथ लगभग 100 अधिकारी और स्पोर्टिंग स्टाफ भी उत्तराखंड जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: BCCI New Rule: क्रिकेटरों के लिए नए सख्त नियम लागू, दौरे पर हर टाइम साथ नहीं रहेंगी पत्नियां

मोदी 28 जनवरी को करेंगे नेशनल गेम्स का उद्घाटन

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जनवरी को देहरादून में किया जाएगा। खेल प्रतियोगिताएं उत्तराखण्ड में 10 स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। इन 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में ओलंपिक और स्वदेशी, दोनों प्रकार के खेलों सहित 35 खेल होंगे। इसमें 10 हजार से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।

MP के दो खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रुबीना फ्रांसिस और कपिल परमार को किया सम्मानित

Arjuna Award Rubina-Kapil MP

Arjuna Award Rubina-Kapil MP: मध्यप्रदेश की पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस और पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। रुबीना फ्रांसिस जबलपुर और कपिल परमार सीहोर के रहने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp sports CM Mohan Yadav DSYW National Games Prize Money MP National Games Uttaranchal National Games Uttaranchal Date MP National Games Prize Money
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें