Advertisment

National Games: राष्ट्रीय खेलों में टॉप पर रहा महाराष्ट्र, जीते इतने मेडल्स

National Games: महाराष्ट्र ने गुरुवार को आखिरी दिन 3 और निशानेबाजी में 1 और गोल्ड मेडल जीतकर 1994 के बाद पहली बार नैशनल गेम्स...

author-image
Bansal News
National Games: राष्ट्रीय खेलों में टॉप पर रहा महाराष्ट्र, जीते इतने मेडल्स

National Games: महाराष्ट्र ने गुरुवार को आखिरी दिन 3 और निशानेबाजी में 1 और गोल्ड मेडल जीतकर 1994 के बाद पहली बार नैशनल गेम्स की मेडल लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया।

Advertisment

MP तीसरे स्थान पर

महाराष्ट्र कुल 228 मेडल (80 गोल्ड, 69 सिल्वर और 79 ब्रॉन्ज़) के साथ चैंपियन बना और राजा भालेंद्र सिंह रोलिंग ट्रॉफी जीती। सेना 66 गोल्ड, 27 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा जिससे 2007 में गुवाहाटी खेलों से टॉप स्थान पर उसका कब्जा खत्म हो गया।

हरियाणा 62 गोल्ड, 54 सिल्वर और 73 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मध्य प्रदेश और केरल चौथे और पांचवें स्थान पर रहे, जबकि मेजबान गोवा ने 27 गोल्ड सहित 92 मेडल्स के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ 9वां स्थान हासिल किया।

प्रणति नायक सर्वश्रेष्ठ महिला

कर्नाटक के तैराक श्रीहरि नटराज (8 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज़) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया जबकि ओडिशा की जिम्नास्ट संयुक्ता काले और प्रणति नायक (प्रत्येक को 4 गोल्ड, 1 सिल्वर) को नैशनल गेम्स की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया।

Advertisment

लगभग 11 हजार खिलाड़ियों ने 42 खेलों में चुनौती पेश की जिनमें से 3 प्रदर्शनी खेल थे। प्रतियोगिता के आखिरी दिन केवल 12 गोल्ड मेडल दांव पर लगे थे जिससे महाराष्ट्र का टॉप पर रहना पहले से तय था।    योगासन में महाराष्ट्र ने 5 गोल्ड मेडल में से 3 जीतकर अपना दबदबा बनाया।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड

अभिदन्या पाटिल ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल मेंगोल्ड मेडल जीता। यश निशानेबाजी अकादमी रेंज में 25 मीटर पिस्टल फाइनल में अभिदन्या का इतना दबदबा था कि वह अंतिम सीरीज में एक भी निशाना लगाए बगैरगोल्ड मेडल जीत सकती थी।

वह केवल एक अंक हासिल कर 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं पंजाब की सिमरनप्रीत कौर से 5 अंक आगे रहीं। हरियाणा की पायल ने 28 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। मध्य प्रदेश के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने दबाव में जबरदस्त संयम दिखाते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड मेडल जीता।

Advertisment

गोल्फ टीम स्पर्धा में भी आया गोल्ड

उन्होंने अंतिम सीरीज में 10.6 और 10.4 अंक के साथ सेना के संदीप सिंह को केवल 0.3 अंक से पछाड़ा। तोमर ने 250.7 जबकि संदीप ने 250.4 अंक जुटाए। महिलाओं के ट्रैप फाइनल में पंजाब की राजेश्वरी कुमारी ने 44 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में हरियाणा के लक्ष्य श्योराण टॉप पर रहे।

दिल्ली गोल्फ कोर्स में पंजाब की अमनदीप द्राल ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए महिलाओं की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। व्यक्तिगत वर्ग में अमनदीप ने उत्तर प्रदेश की जारा आनंद और हरियाणा की वाणी कपूर को पछाड़ा जिन्होंने सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

कविता सियाग को मिला सिल्वर

इसके बाद उन्होंने मन्नत बरार के साथ जोड़ी बनाकर टीम गोल्ड जीता। पुरुष वर्ग में कर्नाटक के यशास चंद्र ने 273 के स्कोर के साथ व्यक्तिगतगोल्ड मेडल जीता। शौर्य भट्टाचार्य ने सचिन बैसोया के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Advertisment

सुबह पंजाब के हरवीर सिंह ने पुरुषों की साइकिलिंग रोड रेस में गोल्ड मेडल जीता जबकि मोनिका जाट ने महिलाओं की व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में राजस्थान को गोल्ड मेडल दिलाया और उनके ही राज्य की कविता सियाग को सिल्वर मेडल मिला।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

national games, 35th national games, aishwarya pratap singh

aishwarya pratap singh national games 35th national games
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें