Advertisment

National Games: महाराष्ट्र ने पूरा किया मेडल्स का दोहरा शतक, मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड

National Games: महाराष्ट्र ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को अपने कुल मेडल्स की संख्या 200 के पार पहुंचाई।

author-image
Bansal News
National Games: महाराष्ट्र ने पूरा किया मेडल्स का दोहरा शतक, मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड

National Games: महाराष्ट्र ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को अपने कुल मेडल्स की संख्या 200 के पार पहुंचाई।

Advertisment

महाराष्ट्र के लिए 200वां मेडल ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में आया जब महिला व्यक्तिगत विजेता मानसी मोहिते ने अपनी टीम को 1:51.19 सेकंड के समय के साथ पूर्व चैंपियन तमिलनाडु के पर जीत दिलायी।

महाराष्ट्र ने अब तक जीते 70गोल्ड

यह मोहिते का इन खेलों में 5वां गोल्ड मेडल है। उन्होंने मॉडर्न पेंटाथलॉन की बायथल ईवेंट में 3 गोल्ड मेडल जीतने से पहले रविवार को व्यक्तिगत ईवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में उनके साथी पार्थ मिराज ने अपना अभियान 6 मेडल्स के साथ समाप्त किया, जिसमें 4 गोल्ड और 1 सिल्वर शामिल हैं।

महाराष्ट्र अब तक 70 गोल्ड, 64 सिल्वर और 69 ब्रॉन्ज़ सहित 203 मेडल्स जीत चुका है। पूर्व चैंपियन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) 55 गोल्ड मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि हरियाणा 50 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

Advertisment

मेहुली घोष ने जीता गोल्ड

मेजबान गोवा 12 गोल्ड, 12 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 50 मेडल्स के साथ 12वें स्थान पर है। पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने मांडेरेम निशानेबाजी रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ईवेंट में 253.7 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल जीता।

हरियाणा की नैंसी मंढोत्रा (251.0) ने सिल्वर जबकि पश्चिम बंगाल की स्वाति चौधरी ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया। कैनोइंग और कयाकिंग में मध्य प्रदेश ने स्लैलम में सभी 4 गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। कलारीपयट्टु प्रतियोगिता में केरल ने दिन के सभी गोल्ड मेडल जीते।

केरल ने मार्शल आर्ट में जीते सभी गोल्ड

केरल ने सबसे पुराने पारंपरिक मार्शल आर्ट फॉर्म में अपना दबदबा दिखाते हुए सभी 11 गोल्ड मेडल जीते। महिला हॉकी में हरियाणा ने पंजाब को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला मध्य प्रदेश से होगा। मध्य प्रदेश ने एक अन्य सेमीफाइनल में झारखंड को पराजित किया।

Advertisment

पुरुषों के सेमीफाइनल में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 5-4 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जहां उसका सामना हरियाणा से होगा। हरियाणा ने एकमात्र गोल से उत्तर प्रदेश को हराया। इस बीच SSCB के मुक्केबाजों ने पुरुष वर्ग के 7 में से 6 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

ये भी पढ़ें: 

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Advertisment

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

national games, 37th national games, mehuli ghosh

national games Mehuli Ghosh 37th national games
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें