/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/National-Film-Awards-Ceremony-Shahrukh-Khan-Vikrant-Massey-best-actor-Rani-Mukerji-actress-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर
रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस
National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
https://twitter.com/ANI/status/1970456179785847115
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और दुनियाभर में खूब कमाई की थी। शाहरुख खान ने फिल्म में डबल रोल निभाया था। उनकी दमदार एक्टिंग, एक्शन और इमोशन्स ने ये साबित कर दिया था कि वे सिर्फ रोमांस किंग नहीं बल्कि हर किरदार में जान डालने वाले स्टार हैं। शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
विक्रांत मैसी को 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
https://twitter.com/ANI/status/1970457023037763927
एक्टर विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस फिल्म के लिए बेहद मेहनत की थी, जिसका फल उन्हें मिला। 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया। 12वीं फेल फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन की कहानी पर आधारित है। मनोज ने गरीबी और शैक्षणिक बाधाओं को पार करके बड़ा मुकाम हासिल किया था।
रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
https://twitter.com/ANI/status/1970458133664539129
रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के 71वें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रानी मुखर्जी को ये सम्मान 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में शानदार एक्टिंग करने के लिए दिया।
सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
https://twitter.com/ANI/status/1970459004347523424
सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड भारतीय फिल्म जगत में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर में से एक हैं। उन्होंने 4 दशकों से ज्यादा वक्त में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग रेंज कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और गंभीर कैरेक्टर तक है। मोहनलाल न सिर्फ मलयालम बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग दिखा चुके हैं।
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी एक साथ बैठे
[caption id="attachment_900721" align="alignnone" width="1063"]
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी[/caption]
नेशनल अवॉर्ड्स सेरेमनी में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी एक साथ बैठे नजर आए। रानी मुखर्जी के बगल में विक्रांत मैसी बैठे थे।
ये खबर भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर आने वाली हैं खुशियां, बेबी बंप के साथ शेयर की क्यूट फोटो
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
बेस्ट हिंदी फिल्म -कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म -12वीं फेल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड -मोहनलाल
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन -द केरला स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म -रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
Shardiya Navratri 2025: इन ऐप्स से चुटकियों में मंगवाएं नवरात्रि पूजा का सामान, मिनटों में होगा डिलीवर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/navratri-2025-puja-blinkit-zepto-big-basket-online-shopping-hindi-news-zxc.webp)
Shardiya Navratri 2025: Navratri 2025 Puja का समय शुरू होते ही हर घर में श्रद्धालु देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूजा करने बैठने पर याद आता है कि पूजा का सामान ही नहीं है। ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब Blinkit, Zepto और Big Basket जैसे Quick Commerce Apps से आप कोई भी सामान आसानी से मंगवा सकते हैं। इन ऐप्स पर Navratri Puja Samagri Online सेक्शन बनाया गया है, जहां से आप मिनटों में घर बैठे नवरात्रि का हर सामान मंगवा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें