Advertisment

National Film Awards 2024: बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए चुनी गई मनोज बाजपेयी की गुलमोहर, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं नित्या और मानसी

National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इसमें मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है

author-image
Ujjwal Rai
national film award

National Film Awards 2024: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। वहीं, ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नित्या मेनन और मानसी पारेख को चुना गया है।

Advertisment

बता दें कि नित्या मेनन को फिल्म तिरुचित्राम्बलम और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए पुरस्कार मिला है। इसके अलावा अट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए चुना गया।

ये है लिस्ट:

बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (मलयालम)

attam

बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

rishabh shetty
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा

kantara
बेस्ट फीचर फिल्म: कच्छ एक्सप्रेस 

kutch
बेस्ट फिल्म: ब्रह्मास्त्र (एनिमेशन और इफेक्ट्स)

brahmastra
बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

sooraj
बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम)

nitya
बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)

arijit
बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री

bombay jayshree
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)

preetam
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (BG): A R रहमान (PS1 और 2)

ar rehman

ये भी पढ़ें...Salim–Javed: दशकों बाद साथ दिखेगी सलीम-जावेद की जोड़ी, दोनों पर बनी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी हुआ रिलीज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें