Advertisment

National Film Awards 2022: तान्हाजी से एक्टर अजय देवगन को मिला नेशनल अवॉर्ड ! साउथ फिल्मों का रहा बोलबाला, देखें विजेताओं की लिस्ट

author-image
Bansal News
National Film Awards 2022: तान्हाजी से एक्टर अजय देवगन को मिला नेशनल अवॉर्ड ! साउथ फिल्मों का रहा बोलबाला, देखें विजेताओं की लिस्ट

68th National Film Awards Function: देश-दुनियाभर की खबरों में से बड़ी खबर मनोरंजन जगत के लिए सामने आ रही है जहां पर आज 30 सितंबर को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का समारोह आयोजित किया जा रहा है जहां पर कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन की बेस्ट फिल्म और एक्टर को आज अवॉर्ड दिया जाएगा। जहां पर इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री मौजूद रहेगे। बता दें कि, कोरोना की वजह से समारोह नहीं हो पाया था।

Advertisment

देखें विजेताओं की लिस्ट

आपको बताते चलें कि, हाल ही में आज सम्मानित किए जा रहे अवॉर्ड में कई नाम साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला रहा है। आइए देखते है लिस्ट

  • बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर
  • बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
  • बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
  • बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
  • बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
  • बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
  • बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.
  • बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड-  शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
  • बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
  • बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी
  • बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है.

तान्हाजी ने अजय देवगन को दिलाया अवॉर्ड

आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा जहां पर पहले ही हो चुकी थी वहीं पर अब इन विजेताओं को सम्मानित किया जा रहा है। बताते चलें कि, साउथ फिल्मों का बोलबाला है. इस बार सूर्या (Surya) की फिल्म 'सोरारई पोटारू' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को साल 2020 की सूची से लिया गया है। वहीं पर आपको बताते चलें कि, इस साल फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्माता विपुल शाह (Vipul shah) ने किया तो वहीं पर पुरस्कारों की घोषणा जूरी सदस्य धरम गुलाटी ने की।

Advertisment
National Film Awards national awards 66th national film awards 67th National Film Awards 68 national film awards 2022 68th national film award 68th national film awards 68th national film awards 2022 national award national award 2022 national awards 2022 national film award national film award 2022 National Film Awards 2021 national film awards 2022 national film awards 2022 list national film awards 2022 live national film awards india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें