Latest Updates 24 July: 24 जुलाई गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
सहकारिता नीति 2025 की घोषणा
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की घोषणा करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सहकारिता नीति के प्रारूप को तैयार करने वाली समिति के सदस्य, सभी राष्ट्रीय सहकारी संघों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC), राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (NCCT) और वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (VAMNICOM) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। नई सहकारिता नीति 2025 का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करना है।
पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन होने की उम्मीद है। इस डील से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को एक नई ऊंचाई मिलेगी।
चीनी नागरिकों को फिर टूरिस्ट वीजा देना शुरू करेगा भारत
भारत सरकार अब चीनी पर्यटकों को फिर से वीजा देना शुरू कर रही है। 24 जुलाई को ये सेवा 5 साल बाद शुरू हो रही है। कोरोना काल के बाद ये सर्विस बंद हो गई थी। इसके बाद जून 2020 में हुए गलवान संघर्ष ने दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर दिया था। बीजिंग के भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की है।
औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 जुलाई को भोपाल के अचारपुरा में पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। अचारपुरा में इन औद्योगिक इकाइयों में 400 करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा और 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक
24 जुलाई को भोपाल बीएमसी कार्यालय में परिषद की बैठक होगी जिसमें अशोका गार्डन को राम बाग, विवेकानंद पार्क चौराहा को विवेकानंद चौक से नामकरण, 25 करोड़ के 6 विसर्जन कुंड समेत अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का अवकाश
छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई 2025 गुरुवार के दिन हरेली तिहार पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आज CG के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का दूसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होगा। मानचेस्टर में मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पहले दिन 83 ओवर में भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए। साईं सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी लगाई। रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर नाबाद लौटे।