Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया। 90 सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला होगा और 2 सीटें CPI (M) और पैंथर्स पार्टी को दी गई हैं।
घंटों चली मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर बनी बात
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा ने श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। इन नेताओं के बीच घंटों चली मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर सहमति बनी।
बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर की आत्मा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। हमारे INDIA ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की आत्मा को बचाना है, इसलिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में एक साथ आए हैं। हम एक साथ लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के 18 उम्मीदवार घोषित
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। 18 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस ने क्या कहा ?
बीजेपी के गठबंधन पर सवाल उठाने पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा को ऐसा कहने का क्या नैतिक अधिकार है ? भाजपा का NC और PDP के साथ गठबंधन रह चुका है। हर राजनीतिक पार्टी के अपने कार्यक्रम, अपना घोषणा पत्र और वादे होते हैं। जब हम सरकार बनाएंगे तो एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा।
गठबंधन पर बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा था ?
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर कहा था कि कल तक फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी NC दावा कर रही थी कि किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, आखिर रातों-रात ऐसा कौनसा डर पैदा हो गया कि वे एक-दूसरे से हाथ मिलाने को मजबूर हो गए। साफ है कि वे अपनी हार से डरे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बंटेंगे तो कटेंगे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने क्या कहा था ?
21 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की थी। राहुल गांधी ने 22 अगस्त को कार्यकर्ताओं से कहा था कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अगर हमने जम्मू-कश्मीर का चुनाव जीत लिया तो पूरा देश हमारे कब्जे में होगा।