Advertisment

National Cinema Day Offer: 13 अक्टूबर 2023 को कर लीजिए फिल्म की टिकट बुक, मिलेगा बंपर ऑफर

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे पर 100 रूपए से कम की टिकट बेचने की घोषणा की है।

author-image
Bansal News
National Cinema Day Offer: 13 अक्टूबर 2023 को कर लीजिए फिल्म की टिकट बुक, मिलेगा बंपर ऑफर

National Cinema Day Offer: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर एक दिन  सभी फिल्मों की टिकट कम कीमत पर मिलेगी। यहां पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे पर 100 रूपए से कम की टिकट बेचने की घोषणा की है।

Advertisment

एक दिन सभी सिनेमाघर होगें सस्ते

आपको बताते चलें, इस साल 2023 को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया एक बार शानदार ऑफर लेकर आया है जहां पर इस दिन नेशनल सिनेमा डे 13 अक्टूबर 2023 को टिकटों के दाम गिराकर महद 99 रुपये कर दिए जाएंगे। अगर आप फिल्म देखने का सोच रहे है तो इस दिन 100 रूपए से कम कीमत पर अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते है।

बता दें, एक दिन के लिए सभी फिल्मों के टिकट के दाम महज 75 रुपये हो जाएगें इसमें मल्टीप्लेक्स सिनेमा ही नहीं पीवीआर और सिनेपोलिस जैसे नेशनल चेन भी शामिल है।

ImageImage

पिछले साल भी कम हुई थी कीमत

आपको बताते चलें, पिछले साल 2022 में इस प्रकार ऑफर नेशनल सिनेमा डे पर भी दिया गया था। जहां पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रम्हास्त्र को नेशनल सिनेमा डे का सबसे ज्यादा फायदा मिला था और फिल्म के बिजनेस में बढ़ोत्तरी हुई थी। इस बार भी कई बड़ी फिल्में लिस्ट में शामिल है। अभी थिएटर्स में जवान और गदर 2 लगी हुई है। इस ऑफर से फायदा मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Maharashtra Politics: प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार के साथ तस्वीर साझा की, शरद गुट ने बताया दिग्गज नेता की ‘उदारता’

Hindi Current Affairs MCQs: 20 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Odisha News: ओडिशा की पहली महिला स्पीकर बनने जा रही हैं मंत्री प्रमिला मलिक, जानें कौन हैं प्रमिला मलिक

Advertisment

MP Election 2023: चुनाव को लेकर कांग्रेस आज से करेगी धुंआधार प्रचार, आदिवासी वोटर्स पर खेलेगी मास्टर स्ट्रोक

National Cinema Day, National Cinema Day 2023, National Cinema Day date, ticket price on National Cinema Day, Jawan, gadar 2, National Cinema Day offer"

jawan Gadar 2 national cinema day national cinema day offer National Cinema Day 2023 National Cinema Day date ticket price on National Cinema Day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें