National Cinema Day : यदि आप मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए भारत में बहुत ही किफायती कीमत पर फिल्म देखने का सुनहरा मौका है। मल्टीप्लेक्स में जाकर फिल्में देखना कई लोगों को महंगा सौदा लगता है इसलिए वो थ्रेअटर में फिल्म देखने के प्लान को टाल देते हैं। खैर, 16 सितंबर को, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर, भारत में रहने वाला हर व्यक्ति केवल 75 रुपये में फिल्में देख पाएंगे। पूरे देश में टिकट की कीमत घटकर 75 रुपये हो जाएगी।
Cinemas come together to celebrate ‘National Cinema Day’ on 16th Sep, to offer movies for just Rs.75. #NationalCinemaDay2022 #16thSep
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 2, 2022
आप 75 रुपये टिकट बुक ऑनलाइन भी कर सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अतिरिक्त शुल्क टिकट की कीमत पर लागू होगा यदि आप इसे बुक माई शो जैसे किसी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म से बुक कर रहे हैं। ये ऑफर बड़े थिएटर, जैसे पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ऑनबोर्ड में फिल्म देखने वालों के लिए है। इसलिए यदि आप इन थिएटरों में कतार में खड़े होकर टिकट काउंटर से सीधे टिकट खरीदने का निर्णय लेते हैं, तो आप इसे केवल 75 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देखने का यह सुनहरा मौका है।
एमएआई ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सभी उम्र के दर्शकों को एक-साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा। यह दिन सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से शुरू होने का जश्न भी मनाता है। इसे मुमकिन बनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया। यह उन दर्शकों के लिए एक निमंत्रण है, जिन्होंने अभी तक अपने पास के सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देखी है।