Advertisment

National Cinema Day: आज सिर्फ 99 रुपए में फिल्म देख सकेंगे आप, ऐसे करें टिकट बुकिंग

National Cinema Day 2024: सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 20 सितंबर को देश भर के सिनेमा हॉल्स में मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं फिल्म।

author-image
Rohit Sahu
National Cinema Day: आज सिर्फ 99 रुपए में फिल्म देख सकेंगे आप, ऐसे करें टिकट बुकिंग

National Cinema Day 2024: सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर, 20 सितंबर को देश भर के सिनेमा हॉल्स में अपनी पसंदीदा फिल्म को मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं। मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस दिन के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है, जिससे सिनेमा लवर्स को बड़ा फायदा होगा। पिछले साल यह दिन 13 अक्टूबर को मनाया गया था, लेकिन इस साल यह 20 सितंबर को मनाया जाएगा।

Advertisment
इन सिनेमाहॉल में मिलेगा ऑफर

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर, 20 सितंबर को आप अपनी पसंदीदा फिल्म को मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं। यह ऑफर पीवीआर, सिनेपॉलिस, आईनॉक्स सहित देश भर के 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर लागू होगा। आप बुकमायशो, पीवीआर सिनेमाज, पेटीएम, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से अपना टिकट बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि इस ऑफर में 3D, रेक्लाइनर्स और प्रीमियम फॉर्मट शामिल नहीं है।

ऐसे मिलेगी 99 रुपये की मूवी टिकट 

इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप पर जाकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी, फिर डेट 20 सितंबर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद हाल में रिलीज हुई मूवी में से अपनी पसंदीदा मूवी सिलेक्ट करें। इसके बाद ही पल आपको बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर सीट सलेक्ट करने के बाद पेमेंट करना होगा। लीजिए हो गई आपकी सीट बुक. जानकारी लके लिए बता दें कि, मूवी टिकट आपको 99 रुपये में ही मिलेगी, लेकिन एक्स्ट्रा चार्ज (टैक्स, हैंडलिंग चार्ज) जो भी लगता है, वो आपको थिएटर्स के हिसाब से ही देना पड़ेगा।

इस समय ये मूवी लगीं

इस समय बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2', 'तुम्बाड़', 'गोट' और 'द बकिंघम मर्डर्स' 'कहां शुरू कहां खत्म' 'खेल खेल में' 'थालापति द गॉट' जैसी फिल्में लगी हुई हैं। बता दें कि, सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' भी 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. यही नहीं इसके अलावा कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को भी दोबारा रिलीज किया गया है। इन सभी फिल्मों के लिए 99 रुपए वाला ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP News: नाली में पेशाब करने पर दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई, रिटायर्ड अफसर ने शर्ट उतरवाकर सफाई भी करवाई

national cinema day (how to movie ticket in 99 pvr inox National Cinema Day 2024 National Cinema Day 2024 movie tickets Rs 99 movie tickets september 20 movie tickets
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें