Advertisment

National Science Exhibition: 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी भोपाल में आज से शुरू, देशभर से आएंगे यंग इनोवेटर्स

भोपाल में 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी आज से शुरू होगी। 31 राज्यों से 900 विद्यार्थी और शिक्षक अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत करेंगे।

author-image
Wasif Khan
National Science Exhibition: 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी भोपाल में आज से शुरू, देशभर से आएंगे यंग इनोवेटर्स

हाइलाइट्स

  • भोपाल में आज से नेशनल साइंस एग्जिबिशन
  • 900 विद्यार्थी और शिक्षक होंगे शामिल
  • AI से लेकर ऊर्जा तक मॉडल की प्रस्तुति
Advertisment

National Science Exhibition: भोपाल आज से (18 नवंबर) 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की मेजबानी करने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मंच पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति भी रहेगी। यह आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान श्यामला हिल्स के कैंपस में किया जा रहा है, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग की सक्रिय भूमिका रहेगी।

देशभर से 900 विद्यार्थी और शिक्षक करेंगे प्रस्तुति

इस प्रदर्शनी में देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 900 विद्यार्थी और शिक्षक अपनी प्रोजेक्ट और मॉडल को पेश करने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं। 14 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे। 2017 के बाद पहली बार भोपाल को नेशनल लेवल का इतना बड़ा साइंस फेस्ट होस्ट करने का मौका मिला है। यहां आने वाले यंग साइंटिस्ट्स सिर्फ अपने मॉडल नहीं दिखाएंगे, बल्कि भारत के भविष्य के विज्ञान की तस्वीर भी रेखांकित करेंगे।

ये भी पढ़ें- दतिया डीईओ को पद से हटाया: शालेय खेल स्पर्धाओं में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद कार्रवाई, जानें नया DEO कौन ?

Advertisment

AI से लेकर सस्टेनेबल एनर्जी तक इनोवेशन का बड़ा मंच

रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के कैंपस में सुबह 9:45 बजे से प्रदर्शनी की शुरुआत होगी। देशभर से आए स्टूडेंट्स AI, Robotics, Sustainable Energy और Disaster Management जैसे विषयों पर अपने Solution-Focused मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी एनसीईआरटी के Demonstration School को सौंपी गई है।

272 स्टॉल, 240 लाइव मॉडल और हजारों विजिटर्स

यह प्रदर्शनी साधारण स्कूल एग्जिबिशन नहीं, बल्कि एक नेशनल साइंस Docking Station की तरह तैयार की गई है। यहां 272 इंटरैक्टिव साइंस स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जबकि 240 हाई-इम्पैक्ट मॉडल्स का Live Demo होगा। हर दिन करीब 2000 विजिटर्स, स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और फैमिलीज इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे। प्रदर्शनी रोज सुबह 9 बजे से खुली रहेगी।

MP Cold Wave Alert: मध्यप्रदेश में शीतलहर और तेज, इंदौर-भोपाल में न्यूनतम तापमान का बना रिकॉर्ड, राजगढ़ सबसे ठंडा रहा

MP Cold Wave Alert

मध्य प्रदेश में ठंड ने पिछले 24 घंटों में करवट बदल ली है। कड़ाके की शीतलहर के कारण कई जिलों में लोगों को सुबह और शाम भी भारी सर्दी का सामना करना पड़ रहा। सोमवार, 17 नवंबर को सुबह 8:30 बजे के मौसम प्रेक्षण के आधार पर जारी रिपोर्ट में बताया गयाष मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सभी 10 संभागों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, लेकिन तापमान लगातार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Bhopal Latest Updates 2024 science exhibition AI science projects Bhopal event child science exhibition disaster management models education news India Indian student innovators national level science fair National Science Exhibition NCERT exhibition NCERT RIE event RIE Shyamla Hills robotics models India school science projects India science exhibition 2024 science fest Bhopal student science models sustainable energy ideas young innovators India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें