Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 26 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22:30 PM
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी सूची में नौ उम्मीदवारों का ऐलान
Sikkim Assembly Elections: भाजपा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में नौ उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।
20:40 PM
अमेरिका में जहाज के टकराने से ब्रिज ढहा, 22 भारतीय भी थे सवार, बड़ा हादसा टला
अमेरिका के मैरीलैंड में एक कार्गो जहाज के टकराने से फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज ढह गया। घटना अमेरिकी समयानुसार रात करीब डेढ़ बजे की है। पुल से टकराने के बाद जहाज में आग लग गई। सिंगापुर के झंडे वाला यह जहाज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। शिप मैनेजमेंट कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि 2 पायलट समेत सभी 22 क्रू मेंबर्स भारतीय थे। इनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है।
शिप के ब्रिज के टकराने से किसी भी तरह का पॉल्यूशन भी नहीं हुआ। इसे रवाना हुए कुछ ही समय हुआ था। यह 22 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचने वाला था। जहाज का नाम दाली बताया जा रहा है। पुल ढहने की वजह से इस पर मौजूद कई गाड़ियां और लोग पानी में गिरे। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक अब तक 7 लोग लापता हैं, 2 लोगों को पानी निकाला गया। इनमें एक की हालत गंभीर है।
20:00 PM
सोनम वांगचुक ने 21 दिनों बाद खत्म की भूख हड़ताल
सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने मंगलवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है। वे लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर वांगचुक 21 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। हालांकि 21 दिनों तक नमक और पानी पर जीवित रहने के बाद, प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
17:16 PM
BJP उम्मीदवार और संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा से PM ने फोन पर की बात
Prime Minister Narendra Modi called Rekha Patra, a BJP candidate from Basirhat and one of the Sandeshkhali victims. He spoke to her about her campaign preparations, support among people for BJP and more. Rekha Patra detailed the ordeals faced by women in Sandeshkhali. The Prime… pic.twitter.com/1eXWig7omv
— ANI (@ANI) March 26, 2024
16:30 PM
पीएम मोदी 30 मार्च से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को पहली चुनावी रैली करेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा जाटलैंड से प्रचार की शुरूआत करने जा रही है। पीएम मोदी पश्चिम क्षेत्र की पहली चुनावी सभा क्रांतिधरा मेरठ से करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा का कार्यक्रम आ चुका है।
15:30 PM
कल HC में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई
Arvind Kejriwal Arrest: कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी, लेकिन सुनवाई से ठीक पहले अर्जी वापस ले ली थी।
13:10 PM
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागियों को उपचुनाव के लिए मिला टिकट
BJP releases a list of candidates for upcoming by-elections in Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka and West Bengal pic.twitter.com/xiZsleW91d
— ANI (@ANI) March 26, 2024
Himachal By-Election: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने कांग्रेस के बागी नेताओं को एक बार फिर चुनावी रण में उतारा है। बागियों ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के 6 बागियों को उपचुनाव के लिए टिकट दिया है। धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, लाहौल स्पाति से रविंद्र रवि, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलेहड़ से देवेंद्र भुट्टो को उपचुनाव के लिए टिकट दिया गया है.
12:10 PM
विजयवाड़ा में तेल टैंकर गोदाम में लगी भीषण आग
#WATCH आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में तेल टैंकर गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/umeM95kwry
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
Vijayawada fire: विजयवाड़ा में एक तेल टैंकर गोदाम में लगी आग, आसमान में छाया काला धुआं; मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां विजयवाड़ा में मंगलवार को एक तेल टैंकर गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
10:10 AM
दिल्ली मेट्रो के 3 स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पर लगी रोक
Security Update
Due to security reasons, entry/exit at Lok Kalyan Marg Metro station, Gate no 3 of Patel Chowk Metro Station and Gate no 5 of Central Secretariat Metro station will remain closed till further notice.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 26, 2024
Delhi Metro: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रैफिक रूट्स के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो पर भी असर देखने को मिल रहा है.
DMRC ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन पर आज (मंगलवार) एंट्री और एग्जिट पर प्रतिबंध रहेगा. लोक कल्याण मार्ग का गेट नंबर 3, पटेल चौक का गेट नंबर 5 बंद रहेगा और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी आज पीएम आवास का घेराव करने जा रही है इसलिए ये फैसला लिया गया है.
8.50 AM
जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की देर रात बिगड़ी तबीयत
Mukhtar Ansari’s Health Deteriorated: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद मुख्तार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां आईसीयू में इलाज चल रहा है।
8.00 AM
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP करेगी प्रदर्शन
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आज PM आवास का घेराव करने की योजना बनाई है।
7.30 AM
IPL का 7वां मुकाबला आज, गुजरात और चैन्नई के बीच होगी भिडंत
IPL-2024: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) का 7वां मुकाबला होगा। पिछले बार की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।