Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शनिवार 23 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.40 PM
कांग्रेस ने 46 नामों की चौथी लिस्ट की जारी, अजय राय को बनारस से टिकट
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथी लिस्ट जारी कर दी है। अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस बना हुआ है। चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं। 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है। वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा गया है।
20.00 PM
केजरीवाल को हाई कोर्ट से झटका, तत्काल सुनवाई से इनकार
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से फिर झटका लगा है। हाई कोर्ट दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन सिंह की कोर्ट ने ईडी की रिमांड के खिलाफ उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रिमांड के खिलाफ अपने आवेदन में शनिवार 23 मार्च या रविवार 24 मार्च को जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। हाई कोर्ट के इस रुख के बाद अब केजरीवाल की याचिका पर होली की छुट्टी के बाद यानी 27 मार्च को कोर्ट खुलने के बाद ही सुनवाई होने की उम्मीद है। केजरीवाल ने अपने आवेदन में दलील दी थी कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश दोनों ही अवैध है। इसलिए हाथ से उन्हें तुरंत ED की हिरासत से रिहा होने का हक है।
18.00 PM
दिल्ली HC में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की ओर से अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. एक दिन पहले ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया था.
उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. हाई कोर्ट में दायर याचिका में उनकी ओर से दलील दी गई है कि ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश दोनों अवैध हैं.
ऐसे में वो तुरंत ईडी की हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. केजरीवाल की ओर से हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है.
14.00 PM
मॉस्को क्रोकस सिटी हॉल अटैक में शामिल सभी 11 लोग गिरफ्तार
Moscow terrorist Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल में आतंकियों ने हमला किया है. जानकारी के मुताबिक शॉपिंग मॉल में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सेना की यूनिफार्म में हमलावारों ने जमकर अंधाधुंध फायरिंग की है. इस हमले में लगभग 60 लोगों की मौत हो गयी है साथ ही 140 लोगों घायल हो गए हैं. लेकिन अब इस हमले में शामिल सभी 11 लोग गिरफ्तार हो गए हैं.
13.00 PM
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल
अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के बागी छह विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सभी भाजपा में शामिल हुए।
12.00 PM
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान का निधन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शहरयार खान का निधन हो गया है.
11.00 AM
धार भोजशाला ASI सर्वे का आज दूसरा दिन, टीम परिसर में हुई दाखिल
Dhar Bhojshala ASI Survey का आज दूसरा दिन है. सर्वे के लिए दिल्ली और भोपाल की टीम पहुंची है. MP High Court के आदेश पर भोजशाला परिसर में सर्वे किया जा रहा है.
हिंदू पक्ष की ओर से आशीष गोयल और गोपाल शर्मा सर्वे टीम के साथ भोजशाला में हैं. मुस्लिम पक्ष के लोग भी सर्वे टीम के साथ गए हुए हैं.
10.00 AM
TMC नेता महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर CBI की रेड
CBI Raid On Mahua Moitra: TMC नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़ा है.
जांच एजेंसी कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गुरुवार को उनके खिलाफ सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज किया था. दिल्ली से सीबीआई की एक टीम महुआ के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके स्थित फ्लैट पर पहुंची है.
09.00 AM
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पर 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी AAP नेता आतिशी
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पर आज सुबह 10 बजे आप नेता आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करेंगी। वहीं दिल्ली के ITO इलाके में आज आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में आप के विधायक मंत्रियों समेत तमाम कार्यकर्ता जुटेंगे। आप के विरोध प्रदर्शन में विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दलों के भी नेता शामिल होंगे।
08.00 AM
गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी मुंगेर से आरजेडी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
Lok Sabha Election: बिहार के मुंगेर से गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी जेडीयू नेता ललन सिंह को टक्कर देंगी. लालू यादव ने अपनी पार्टी की तरफ से उन्हें उम्मीदवार बनाया है और उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया है. अशोक महतो 90 के दशक में बिहार के चर्चित गैंगस्टर थे और उन पर कई नरसंहार में शामिल होने का आरोप रहा है.
07.00 AM
मॉस्को आतंकी हमला में मरने वालों की संख्या 60 पहुंची
Moscow Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को कई बंदूकधारियों ने एक बड़े समारोह स्थल पर लोगों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने ली है.