भोपाल। कमलनाथ का यह उद्घोष सुनकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं। आप क्या उनकी खुद की पार्टी और विपक्ष का महागठबंधन भी कंफ्यूज है। पहले तो अपने गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी के करीबी माने जाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ऐतिहासिक कथा करवाना और फिर ये वे बाकि से यह कहना कि भारत तो पहले से ही हिंदू राष्ट्र है।
हार्ड हिंदुत्व की ओर बढ़ रही कांग्रेस
आखिर कमलनाथ के दिमाग चल क्या रहा है। छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री के सियासी मायने तो हैं ही लेकिन ये कई कयासों को भी जन्म दे गई है। क्या कमलनाथ बड़ी चतुराई से बीजेपी का मुद्द छीन रहे हैं। और यदि वो ऐसा कर रहे है तो क्या पूरी कांग्रेस सॉफ्ट से हार्ड हिंदुत्व की ओर बढ़ रही है।
सीएम शिवराज ने कसा तंज
हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा पर प्रमोद कृष्णम तो सवाल उठा ही चुके हैं अब महागठबंधन के नेता शिवानंद तिवारी भी इसको लेकर आपत्ति दर्ज करा रहे है। इधर सीएम शिवराज सिंह चौहानइस मुद्दे पर कमनलाथ और कांग्रेस को कंफ्यूज बताने में देर नहीं की।
नैरिटिव सेट कर रहे नाथ
कहा जा सकता है कि अब कमलनाथ सियासत के मैदान में खुलकर खेल रहे है। और ऐसा लगता है कि वह बीजेपी से पहले ही अपनी तरफ से चुनाव का नैरेटिव सेट करने की कोशिश में है। हालांकि इसमें जोखिम भी है। लेकिन वो इसे उठाने के लिए तैयार लगते है।
ये भी पढे़ें:
Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम
77 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, असंभव को किया संभव
Maharashtra Tomato CCTV: टमाटर की ऐसी रखवाली देखी क्या, खेत में किसान ने लगाया सीसीटीवी कैमरा
America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश