महाराष्ट्र: नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वेलपाड़ा की सरपंच ने बताया, “यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है। यहां पानी खराब है। सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। हम लोगों की प्रशासन से वनिती है कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए।”
समाधान ढूंढने की तैयारी
इस खबर को लेकर महाराष्ट्र विधायी परिषद के सदस्य श्रीकांत तारा पंडित भारतीय ने कहा कि, पानी की समस्या सच में बड़ी है और पुरानी है मगर शासन और प्रशासन मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढ रही है…अगर आदिवासी बंधु और जनसामान्यों के कुछ विषयों को लेकर कुछ गड़बड़ी दिखती है तो इसमें 100% शासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।