Advertisment

Nasik Water Criris: नासिक के कई गांवों में जल संकट, दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर

नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Bansal News
Nasik Water Criris: नासिक के कई गांवों में जल संकट, दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर

महाराष्ट्र: नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वेलपाड़ा की सरपंच ने बताया, "यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है। यहां पानी खराब है। सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। हम लोगों की प्रशासन से वनिती है कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए।"

Advertisment

समाधान ढूंढने की तैयारी

इस खबर को लेकर महाराष्ट्र विधायी परिषद के सदस्य श्रीकांत तारा पंडित भारतीय ने कहा कि, पानी की समस्या सच में बड़ी है और पुरानी है मगर शासन और प्रशासन मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढ रही है...अगर आदिवासी बंधु और जनसामान्यों के कुछ विषयों को लेकर कुछ गड़बड़ी दिखती है तो इसमें 100% शासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।

big breaking news Maharashtra News Nasik Water Criris
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें