Nasha Shares Sun Smiling: आसमान में सूरज दादा का प्रकाश जहां पर हमें उनकी कभी भी प्रतिकृति नहीं दिखलाता है लेकिन अब सोशल मीडिया पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) द्वारा अब तक की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसे देखते ही एक तरह की खुशी मिलती है।
नासा ने ट्वीटर पर की शेयर
आपको बताते चलें कि, बीते बुधवार को नासा ने ट्विटर पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को ‘हंसते हुए’ लिया. अगर हम सूरज को यूवी लाइट में देखें तो सूरज पर इन काले धब्बों को कोरोनल हाल के रूप में देखा जा रहा है. ये ऐसा क्षेत्र हैं जहां पर काफी तेज सौर हवा चलती है। जिसे देखने के बाद लोगों ने इसके कई नाम दिए जिसमें किसी ने रे ऑफ जॉय (Ray Of Joy) कहा तो किसी ने इसे ‘क्रीपी सन’ बताया। वही विशेषज्ञ ने कहा कि, सूर्य में दिख रहे ये काले धब्बे पृथ्वी की तरफ ज्यादा उष्मा भेज रहे हैं जोकि हानिकारक है।
जानें क्या है नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी?
आपको बताते चलें कि, नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी नासा को वह मिशन है जो इस बात पर रिसर्च करती है कि आखिर सूरज रहस्य क्या हैं? वह इस बात पर भी रिसर्च कर रही है कि सूरज में सौर गतिविधियों का संचालन कैसे होता है और वह कैसे पूरे ब्रम्हांड में मौसम की गतिविधियों को संचालित करती है।