Advertisment

Naseeruddin Shah Kerala Story: आखिर क्यों शाह को नहीं देखना केरला स्टोरी, सामने आया ये तर्क

इस फिल्म के कई आलोचक भी सामने आए है इसे लेकर ही कमल हासन के बाद नसीरूद्दीन शाह ने इस फिल्म को देखने से इनकार कर दिया है।

author-image
Bansal News
Naseeruddin Shah Kerala Story: आखिर क्यों शाह को नहीं देखना केरला स्टोरी, सामने आया ये तर्क

Naseeruddin Shah Kerala Story: मनोरंजन की दुनिया में जहां पर केरल स्टोरी की चर्चा और कमाई बढ़-चढ़कर हो रही थी वहीं पर इस फिल्म के कई आलोचक भी सामने आए है इसे लेकर ही कमल हासन के बाद नसीरूद्दीन शाह ने इस फिल्म को देखने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

जानिए फिल्म के सवाल पर क्या बोले

यहां पर फिल्म को लेकर पूछे सवाल पर नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में कहा कि, इस मूवी को देखने का उनका कोई इरादा नहीं है। वह कहते हैं कि 'अफवाह', 'भीड़' और 'फराज' जैसी बढ़ियां फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गईं। कहा कि, हर कोई 'द केरल स्टोरी' को देखने के लिए हर कोई जा रहा है, जिसको उन्होंने अभी तक नहीं देखा और न ही देखने का विचार है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बारे में वह काफी कुछ पढ़ चुके हैं और इसे देखने की इच्छा नहीं रखते हैं।उन्होंने कहा कि हिटर अपने समय में फिल्ममेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने के लिए कहता था जिसमें उसकी तारिफ हो और यहूदियों को नीचा दिखाया जाए।

खास वर्ग के खिलाफ नफरत का औजार है -शाह

यहां पर मोदी सरदार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि, इस तरह की फिल्में बनाकर मुसलमानों के खिलाफ लोगों के दिमाग में नफरत भरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि आजकल पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है।

statement Naseeruddin shah Kerala Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें