Advertisment

Naseeruddin Shah Health: अभिनेता की हालत में सुधार, निमोनिया के बाद फेफड़े में मिला था पैच

Naseeruddin Shah Health: अभिनेता की हालत में सुधार, निमोनिया के बाद फेफड़े में मिला था पैच, Naseeruddin Shah Health condition improves patch was found in the lungs

author-image
Shreya Bhatia
Naseeruddin Shah Health:अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की हालत में सुधार, निमोनिया के बाद फेफड़े में मिला था पैच

मुंबई। (भाषा) निमोनिया से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह की हालत स्थिर बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। अस्पताल सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिग्गज अभिनेता (70) को मंगलवार को खार के पी डी हिन्दुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र में भर्ती कराया गया था । अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शाह को इस समय स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभिनेता की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उन्हें नियमित रूप से दवाईयां दी जा रही हैं और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

Advertisment

इससे पहले शाह की पत्नी एवं अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया था कि अभिनेता के फेफड़ों में निमोनिया का हल्का संक्रमण है, जिसका वह इलाज करवा रहे हैं। निशांत, जाने भी दो यारों, इजाज़त, बाज़ार, मासूम, मिर्च मसाला, ए वेडनेसडे और वेटिंग जैसी फिल्मों में नसीरूद्दीन शाह ने शानदार अभिनय के जरिए दर्शकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई)के छात्र रह चुके शाह ने कर्मा, त्रिदेव, विश्वात्मा, चमत्कार, मोहरा, सरफरोश, द डर्टी पिक्चर, कृश और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी हिट फिल्मों में भी यादगार भूमिका निभाई है। कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अभिनेता को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2020 में आई फिल्म ‘मी रकसम’ में देखा गया था, इसके अलावा अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में भी उन्होंने अभिनय किया।

kangana ranaut Mandira Bedi Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Naseeruddin shah naseeruddin shah health naseeruddin shah hospitalised naseeruddin shah movies naseeruddin shah pneumonia naseerudiin shah mahika sharma tests positive for covid-19 ilip kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें