Advertisment

Sagar News: फिल्म Gustaakh Ishq में Naseeruddin पढ़ेंगे बुंदेली शायर अशोक मिज़ाज के शेर, सोन चिरैया के लिए भी लिखे गीत

Bollywood Actor Naseeruddin Shah Gustaakh Ishq; मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही रिलीज होने जा रही रोमांटिक फिल्म Gustaakh Ishq में इस बार बुंदेलखंड की मिट्टी की खुशबू और शायरी का असर देखने को मिलेगा।

author-image
Wasif Khan
Sagar News: फिल्म Gustaakh Ishq में Naseeruddin पढ़ेंगे बुंदेली शायर अशोक मिज़ाज के शेर, सोन चिरैया के लिए भी लिखे गीत

हाइलाइट्स

  • नसीरुद्दीन शाह पढ़ेंगे अशोक मिज़ाज के शेर

  • बुंदेलखंड के शायर के लिखे 8 शेर फिल्म में

  • विशाल भारद्वाज और गुलजार के साथ प्रोजेक्ट

Advertisment

Gustaakh Ishq Film: मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में जल्द ही रिलीज होने जा रही रोमांटिक फिल्म Gustaakh Ishq में इस बार बुंदेलखंड की मिट्टी की खुशबू और शायरी का असर देखने को मिलेगा। सागर के जाने-माने शायर अशोक मिज़ाज बद्र के लिखे आठ शेर इस फिल्म में चार चांद लगाएंगे। इन शेरों को अपनी आवाज देंगे सिनेमा जगत के महान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शक इसमें मिज़ाज साहब की शायरी को नसीरुद्दीन शाह की आवाज में सुन पाएंगे।

[caption id="attachment_929508" align="alignnone" width="1052"]publive-image शायर अशोक मिज़ाज बद्र[/caption]

बुंदेलखंड के शायर मिज़ाज के शेरों से सजेगी फिल्म

फिल्म Gustaakh Ishq का निर्देशन Hawaizaada फेम डायरेक्शन विभु पुरी ने किया है, जबकि इसके मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि फिल्म के संवादों के बीच मिज़ाज साहब के आठ शेर बुने गए हैं, जिनमें से सात नसीरुद्दीन शाह पर फिल्माए गए हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में नसीरुद्दीन शाह की आवाज में मिज़ाज का यह शेर सुनाई देता है- गम कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह…

Advertisment

वहीं विजय वर्मा की आवाज में एक और शेर गूंजता है- मेरा लहजा कैक्टस सा खुरदुरा, तेरी बातें रातरानी की तरह...

[caption id="" align="alignnone" width="1080"]publive-image Gustaakh Ishq पोस्टर।[/caption]

ये भी पढ़ें- Dharmendra: वेंटिलेटर पर हैं धर्मेंद्र, बेटी ईशा देओल ने मौत की खबर को बताया भ्रामक, जताई नाराजगी; बोलीं- प्राइवेसी दें

Advertisment

मिज़ाज और विशाल भारद्वाज का पुराना रिश्ता

इस फिल्म में मिज़ाज़, मशहूर संगीतकार विशाल भारद्वाज और गीतकार गुलझार के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज के साथ यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है। उनका रिश्ता करीब 25 साल पुराना है। दोनों कभी मशहूर शायर बशीर बद्र के शागिर्द रहे हैं, इस नाते वे खुद को गुरु-भाई कहते हैं। बशीर बद्र की तबीयत भले अब ठीक न रहती हो, लेकिन दोनों के बीच लगातार पत्राचार (correspondence) चलता रहा है और उसी से यह फिल्मी सफर दोबारा जुड़ा है।

पहले भी फिल्मों के लिए लिख चुके हैं गीत

यह पहला मौका नहीं है जब अशोक मिज़ाज ने किसी फिल्म के लिए लिखा हो। इससे पहले वे 2020-21 में रिलीज हुई फिल्म Sonchiriya में गीत ‘नैना ने मार गोरी भर के चाहे दुनाली मार दे’ लिख चुके हैं, जिसे खासा पसंद किया गया था। उनकी रचनाओं पर वाणी प्रकाशन और ज्ञानपीठ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।

Dharmendra: धरम से धर्मेंद्र तक का सफर, 19 की उम्र में शादी, जानें कैसे आम लड़का बना बॉलीवुड का ही-मैन

Advertisment

Dharmendra

अपनी दमदार शख्सियत, दिलकश अदाओं और सहज अभिनय से बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। भारतीय सिनेमा में प्यार से धर्मेंद्र या धर्मेंद्र पाजी के नाम से जाना जाता है। धर्मेंद्र सिंह देओल का असली नाम धरम है। उन्हें अक्सर बॉलीवुड का असली ही-मैन कहा जाता है, जिनकी उपस्थिति आज भी बड़े पर्दे पर जादू बिखेरती है। उनका लंबा और शानदार करियर उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और बहुमुखी अभिनेताओं में से पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bollywood news Naseeruddin shah Gulzar Vishal Bhardwaj Manish Malhotra fatima sana shaikh Bundelkhand News sharib hashmi Bashir Badr Vijay Varma Ashok Mizaj Bundelkhand Poetry Gustaakh Ishq Hindi Shayari Mumbai Film Industry Sonchiriya Vibhupuri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें