/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-1-34.jpg)
Nasal Vaccine Price: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केंद्र सरकार ने कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन की कीमत तय कर दी है जिसमें अब सरकारी अस्पतालों में 325 रूपए में कोरोना की नाक वाली वैक्सीन की डोज लगेगी। बता दें कि, केंद्र ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी।
भारत बायोटेक ने जारी की कीमत
आपको बताते चलें कि, कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। जिसमें सरकारी अस्पतालों में 325 रूपए रूपए की कीमत के बाद अब प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि, यह नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि, यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी।
हर्ड इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना से
यहां पर प्रयागराज से ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन(AIMA) अध्यक्ष डॉ. सहजानंद ने कहा कि, हमारी वैक्सीन रूस और चीन से अच्छी है इसलिए हर्ड इम्यूनिटी बनी है वहीं पर अभी चौथा डोज लेने की जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो उसके लिए सरकार तैयार है। जिन लोगों ने तीसरी डोज़ नहीं ली उन्हें लेनी चाहिए। लोग नए कोरोना से ने डरें। हमारी वैक्सीन रूस और चीन से अच्छी है इसलिए हर्ड इम्यूनिटी बनी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें