Advertisment

Nasal Vaccine Price: सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 325 रू में लगेगी वैक्सीन ! भारत बायोटेक ने जारी किया प्राइस

author-image
Bansal News
Nasal Vaccine Price: सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 325 रू में लगेगी वैक्सीन ! भारत बायोटेक ने जारी किया प्राइस

Nasal Vaccine Price: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केंद्र सरकार ने कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन की कीमत तय कर दी है जिसमें अब सरकारी अस्पतालों में 325 रूपए में कोरोना की नाक वाली वैक्सीन की डोज लगेगी। बता दें कि, केंद्र ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी।

Advertisment

भारत बायोटेक ने जारी की कीमत

आपको बताते चलें कि, कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। जिसमें सरकारी अस्पतालों में 325 रूपए रूपए की कीमत के बाद अब  प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि, यह नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि, यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी।

हर्ड इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना से

यहां पर प्रयागराज से ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन(AIMA) अध्यक्ष डॉ. सहजानंद ने कहा कि, हमारी वैक्सीन रूस और चीन से अच्छी है इसलिए हर्ड इम्यूनिटी बनी है वहीं पर  अभी चौथा डोज लेने की जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो उसके लिए सरकार तैयार है। जिन लोगों ने तीसरी डोज़ नहीं ली उन्हें लेनी चाहिए। लोग नए कोरोना से ने डरें। हमारी वैक्सीन रूस और चीन से अच्छी है इसलिए हर्ड इम्यूनिटी बनी।

vaccine Covid Vaccine bharat biotech nasal covid vaccine nasal covid vaccine covid nasal vaccine Intranasal Vaccine covid 19 nasal vaccine Nasal Vaccine bharat biotech nasal vaccine covid nasal vaccine bharat biotech nasal covid 19 vaccine nasal vaccine availability in india nasal vaccine bharat biotech nasal vaccine booster nasal vaccine corona nasal vaccine covid nasal vaccine for covid nasal vaccine india nasal vaccine kya hai nasal vaccine price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें