Advertisment

Nasal Covid Vaccine 'Incovac': गणतंत्र दिवस के मौके पर आया नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ ! कोरोना का हराना अब आसान

बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को लांच किया।

author-image
Bansal News
Nasal Covid Vaccine 'Incovac': गणतंत्र दिवस के मौके पर आया नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ ! कोरोना का हराना अब आसान

नई दिल्ली। Nasal Covid Vaccine 'Incovac' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को लांच किया।

Advertisment

नाक के जरिए दी जाने वाली पहली वैक्सीन

नाक के जरिये दिये जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को यहां मांडविया के आवास पर लांच किया गया। नेजल टीके ‘बीबीवी154’ को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली थी।

जानें क्या रहेगी इसकी कीमत

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है। हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है।हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम आये।

vaccine Covid Vaccine covid 19 vaccine bharat biotech covid vaccine bharat biotech nasal covid vaccine nasal covid vaccine covid nasal vaccine covid 19 nasal vaccine Nasal Vaccine bharat biotech nasal vaccine covid nasal vaccine bharat biotech nasal covid 19 vaccine nasal vaccine bharat biotech nasal vaccine covid nasal vaccine for covid nasal vaccine india incovacc nasal vaccine incovacc vaccine india's first intranasal covid vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें