Nasal Corona Vaccine: भारत बायोटेक ने तैयार किया नाक से दिया जाने वाला टीका, दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मिली मंजूरी

नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गयी है। जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीबीटी ने कहा कि 18 साल से 60 साल के आयुवर्ग के समूह में पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है।
First Nasal Vaccine Developed by @BharatBiotech, supported by @BIRAC_2012, gets nod of regulator for Phase 2 Trial.@DrJitendraSingh @IndiaDST @MIB_India @PIB_India@PBNS_India @DDNewslive @DDIndialive @airnewsalerts
— DPO Science and Technology (@PIBDST) August 13, 2021
उसने कहा, ‘‘भारत बायोटेक का नाक से दिया जाने वाला (इन्ट्रानेजल) टीका पहला नेजल टीका है जिसे दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गयी है।’’ यह इस तरह का पहला कोविड-19 टीका है जिसका भारत में मनुष्य पर क्लिनिकल परीक्षण होगा। यह टीका बीबीवी154 है जिसकी प्रौद्योगिकी भारत बायोटेक ने सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की थी।
📢First Nasal Vaccine Developed by @BharatBiotech supported by @DBTIndia–@BIRAC_2012 gets the nod of regulator for Phase 2 Trial
➡️First of its kind #COVID19 jab to undergo human clinical trials in #India.
🔗Press Release: https://t.co/fK4Se83pAM@DrJitendraSingh @RenuSwarup pic.twitter.com/SvrRJaTHZw
— BiotechIndia (@DBTIndia) August 13, 2021