Nasal Corona Vaccine: भारत बायोटेक ने तैयार किया नाक से दिया जाने वाला टीका, दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मिली मंजूरी -

Nasal Corona Vaccine: भारत बायोटेक ने तैयार किया नाक से दिया जाने वाला टीका, दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मिली मंजूरी

Nasal Corona Vaccine

नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गयी है। जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीबीटी ने कहा कि 18 साल से 60 साल के आयुवर्ग के समूह में पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है।

उसने कहा, ‘‘भारत बायोटेक का नाक से दिया जाने वाला (इन्ट्रानेजल) टीका पहला नेजल टीका है जिसे दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गयी है।’’ यह इस तरह का पहला कोविड-19 टीका है जिसका भारत में मनुष्य पर क्लिनिकल परीक्षण होगा। यह टीका बीबीवी154 है जिसकी प्रौद्योगिकी भारत बायोटेक ने सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की थी।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password