Advertisment

NASA Sun Video Viral : सूरज का बड़ा हिस्सा टूटते ही बना बवंडर ! जेम्स वेब टेलीस्कोप में कैद हुआ VIDEO, देखें यहां

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सूरज का एक वीडियो नासा ने शेयर किया है जिसमें सूरज लाल बवंडर में घिरा नजर आया है।

author-image
Bansal News
NASA Sun Video Viral : सूरज का बड़ा हिस्सा टूटते ही बना बवंडर !  जेम्स वेब टेलीस्कोप में कैद हुआ VIDEO, देखें यहां

NASA Sun Video Viral : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सूरज का एक वीडियो नासा ने शेयर किया है जिसमें सूरज लाल बवंडर में घिरा नजर आया है। बताया जा रहा है कि, सूर्य का एक बड़ा हिस्सा अपनी सतह से टूट गया है। इसका वीडियो स्पेस वेदर फोरकास्टर डॉ. तमिता स्कोव ने ट्विटर पर शेयर किया था।

Advertisment

जानें किसने शेयर किया वीडियो

यहां पर स्पेस वेदर फोरकास्टर डॉ. तमिता स्कोव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, भंवर के बारे में बात करें! नॉर्थ पोल के पास एक हिस्सा मुख्य फिलामेंट से टूटकर अलग हो गया और अब सूर्य के चारों ओर एक बड़े भंवर के रूप में चक्कर लगा रहा है। यहां 55 डिग्री से ऊपर सूरज के ऐट्मोस्फेरिक डाइनैमिक्स को समझने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, पहले ऐसी कई तरह की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस नई घटना ने चिंता बढ़ा दी है। स्पेस साइंटिस्ट अब इस अनोखी घटना के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने में जुट गए हैं। इसके चलते सूर्य पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

[video width="540" height="540" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/Zv0T47lQzQXQ82VX.mp4"][/video]

धरती पर कैसा होगा असर

आपको बताते चलें कि, वैज्ञानिकों की मानें तो, सूरज से सोलर फ्लेयर्स (हाई एनर्जी रेडिएशन) निकलती रहती हैं। इससे धरती पर कम्युनिकेशन पर असर पड़ता है, इसलिए वैज्ञानिकों को चिंता सता रही है कि इस बार तो सूर्य का एक हिस्सा टूट कर अलग हुआ है। साइंटिस्ट ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस लेटेस्ट डेवलपमेंट का धरती पर क्या असर होगा।

Advertisment

video Viral Video 4k video artificial sun made by china full video artificial sun made by china real video artificial sun real video china artificial sun viral video reality coronal mass ejection video nasa post on sun goes viral nasa releases time-lapse video nasa sun video nasa sun viral video nasa viral post nasa viral video space videos sun real video sound sun timelapse video sun video sun viral video ultra-hd video of the sun
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें