कैनबरा। चंद्रमा पर ऑक्सीजन का पता लगाने में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया 20 किलोग्राम वजनी एक रोवर का निर्माण करने पर सहमत हो गया है जिसे 2026 के शुरू में भेजे जाने की योजना है। रोवर चांद पर ऑक्साइड युक्त मिट्टी एकत्र करेगा और नासा इस मिट्टी से ऑक्सीजन तत्व निकालने के लिए एक अलग उपकरण का इस्तेमाल करेगा। नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ हुआ समझौता अंतरिक्ष संबंधी खोज में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा।
By working together with our partners around the world, @NASA will uncover more discoveries and accomplish more research through @NASAArtemis.
I’m excited to announce that NASA signed an agreement with the @AusSpaceAgency to develop a Moon rover! https://t.co/XRL4QnOYwk
— Bill Nelson (@SenBillNelson) October 12, 2021