Advertisment

Narsinghpur Video Viral: नरसिंहपुर के करेली में व्यापारी को पुलिसवालों ने पीटा, वाहन पार्किंग को लेकर TI से हुआ था विवाद

Narsinghpur Video Viral: करेली में पुलिसकर्मियों के एक व्यापारी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि टीआई ने उसे पिटवाया और खुद इसका वीडियो भी बनाया।

author-image
Rahul Garhwal
Narsinghpur Video Viral Kareli Police Vyapari Maarpeet TI hindi news

हाइलाइट्स

  • नरसिंहपुर के करेली में व्यापारी से मारपीट
  • व्यापारी को पुलिसवालों ने पीटा
  • व्यापारी की पिटाई का वीडियो वायरल
Advertisment

Narsinghpur Video Viral: नरसिंहपुर के करेली में एक व्यापारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसवाले व्यापारी को घेरकर बुरी तरह पीट रहे हैं। आरोप है कि टीआई से वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद TI ने पुलिसकर्मियों से व्यापारी को पिटवाया और वीडियो बनाया।

व्यापारी को लातें मारीं, TI ने वीडियो बनाया

Narsinghpur Video Viral Kareli Police Vyapari Maarpeet TI hindi news

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी व्यापारी को पीट रहे हैं। टीआई प्रियंका केवट वीडियो बना रही हैं। पुलिसवाले व्यापारी को लातें मारते हैं और घसीटते हैं।

लोगों ने थाना घेरा, मंडी बंद रखने की चेतावनी

सोमवार सुबह व्यापारी राजन यादव बैंक गए थे। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित के परिजन समेत हजारों लोगों ने थाना घेर लिया। व्यापारी एसोसिएशन का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, मंडी बंद रखी जाएगी।

Advertisment

Narsinghpur Video Viral hindi news

पूर्व विधायक संजय शर्मा भी थाने पहुंचे

ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यापारी की पिटाई के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, मंडी में अनाज की खरीदी और बिक्री बंद रहेगी। थाने में पूर्व विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे। पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

थाना प्रभारी बोलीं-व्यापारी ने पहले हाथ उठाया

करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने कहा कि बैंक पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति बनती है, जिसको लेकर समझाइश और चालानी की कार्रवाई हो रही थी। युवक से भी चालान बनवाने कहा था, लेकिन उसने पहले हमारे सिपाही पर हाथ उठाया। उसको रोकने के दौरान ये घटना हुई। मामले की जांच होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, विधायक आरिफ मसूद पर फर्जी सेल डीड केस में दर्ज करें FIR

Advertisment

ASP बोले-दोषी पर कार्रवाई होगी

एडिशनल एसपी भूरिया ने कहा कि दोनों तरफ से हुई कहासुनी और जारी वीडियो की तथ्यात्मक जांच कराई जा रही है। केस उच्चाधिकारी के संज्ञान में है। जो भी दोषी है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। आक्रोशित लोगों की बात सुनकर हमने सभी को समझाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

भोपाल में SC वित्त विभाग निगम का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार: जाति प्रमाण पत्र की जांच छुपाने के लिए मांगे थे 5 लाख

SC Finance Department Corporation Rishwat Bhopal: मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने भोपाल में कार्रवाई की। कर्मचारी जीवन लाल बरार को रिश्वत की पहली किस्त 1 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Narsinghpur Video Viral Businessman beaten up in Narsinghpur Police beat businessman in Narsinghpur Narsinghpur businessman police video viral Narsinghpur TI video viral Narsinghpur TI Kareli TI video viral Kareli TI
Advertisment
चैनल से जुड़ें