Advertisment

MP News: मप्र का ये स्कूल आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर चल रहा, जानिए इसके बारे में

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई। हर साल हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से आठ किमी दूर सिंहपुर गांव में हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मप्र का ये स्कूल आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर चल रहा, जानिए इसके बारे में

नरसिंहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई। हर साल हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से आठ किमी दूर सिंहपुर गांव में हैं। गांधी टोपी इस शासकीय माध्यमिक बालक शाला की ड्रेस का अभिन्न हिस्सा है। । जहां हर रोज महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों की पूजा की जाती हैं। हर बच्चा उनके अहिंसावादी विचारों को आदर्श मानकर गांधी टोप पहनकर स्कूल आता है। चलिए आपको स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर उसी स्कूल लिए चलते हैं।

Advertisment

रघुपति राघव राजा राम भजन से शुरुआत

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन। इसी भजन के साथ स्कूल के बच्चों के दिन की शुरुआत होती है। बापू के प्रिय भजन को गाकर बच्चे हर रोज श्रद्धा भाव से उन्हें याद करते हैं और ऐसा हो भी क्यों ना देश की आजादी में बापू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता वहीं उनके अहिंसावादी विचार अमर हैं जो आज की पीढ़ी के लिए भी प्रासंगिक हैं।

गांधी टोपी पहनकर आते हैं बच्चे

गांधी की टोपी पहनकर बच्चे गर्व महसूस करते हैं और बापू की पहचान को जिंदा रखना बच्चों का मकसद है।

publive-image

बुनियादी शिक्षा के साथ इंसानियत की तालीम

बच्चों को यहां बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ इंसानियत की भी तालीम दी जाती है। कोई मजहब, कोई जाति भेद नही सभी बच्चे एकता के सूत्र मे बंधे हैं। बच्चों को महात्मा गांधी के स्वाबलंबी जीवन से प्रेरित होकर अपना काम खुद करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

Advertisment

करीब 100 साल पुराना है स्कूल

महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित ये स्कूल करीब 100 साल पुराना है। महात्मा गांधी खुद यहां आ चुके हैं। उनका चरखा, खादी टोपी भी यहां रखी है। बच्चे कभी इससे खुद ही टोपी बनाकर पहना करते थे।

टीचर्स 6 बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

गांधीवादी आदर्शों को आत्मसात कर चुका ये स्कूल अब तक कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है। यहां पढ़ चुके बच्चे आज देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। यहां के टीचर्स को 6 बार उत्कृष्ट सेवा के लिये राष्टपति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। बापू की यादों और विचारों से रौशनी शिक्षा के इस मंदिर का हर कोना उम्मीदों की रोशनी से जगमगा रहा है।

ये भी पढ़ें:

The Vaccine War Teaser Out: कोरोना पर आधारित ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर आउट, डायरेक्टर अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

Advertisment

MP Assembly Election 2023: श्योपुर विधानसभा और चुनाव परिणाम 2018 के बारे में

Wanindu Hasaranga: 26 वर्षीय ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने संन्यास की घोषणा की, जाने क्या हुई बात

Fighter Motion Poster Out: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ फाइटर का वीडियो, इन सितारों का लुक वायरल

Advertisment

Optical Illusion Test: आपको इस तस्वीर में पहले क्या दिखा फूल या चेहरा? आपका जवाब बता सकता है आपकी पर्सनालिटी

mahatma gandhi MP news मप्र न्यूज narsinghpur news महात्मा गांधी Gandhi's School of Thought Singhpur Village गांधी के विचारों का स्कूल नरसिंहपुर न्यूज सिंहपुर गांव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें