नरसिंहपुर। जिले के ठेमी थाना इलाके Narsinghpur Accident के महका गांव में आज एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक कार ने बाइक सवारों को रौंदा जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा ठेमी थाना अंतर्गत ग्राम महका तिराहा पर हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार महका तिराहा से नरसिंहपुर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार मारुति कार से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नितिन मेहरा , राहुल नोरिया की मौत हो गई। दोनों मृतकों की उम्र्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। बाइक चला रहा युवक सोमनाथ नोरिया गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाल चल रहा है।