Advertisment

नरोत्तम ने पटवारी के मामले पर कांग्रेस को घेरा, कहा— 'पटवारी ने कमलनाथ नेतृत्व पर उठाए सवाल'

नरोत्तम ने पटवारी के मामले पर कांग्रेस को घेरा, कहा— 'पटवारी ने कमलनाथ नेतृत्व पर उठाए सवाल' Narottam surrounded the Congress on the matter of Patwari, said- 'Patwari raised questions on Kamal Nath's leadership'

author-image
govind Dubey
नरोत्तम ने पटवारी के मामले पर कांग्रेस को घेरा, कहा— 'पटवारी ने कमलनाथ नेतृत्व पर उठाए सवाल'

भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन से ही दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच आरोप—प्रत्यारोप जारी है। वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को घेरा है। मिश्रा ने कहा कि पटवारी ने कमलनाथ नेतृत्व पर सवाल उठा दिए है। इससे साबित होता है कि पार्टी में लोकतांत्रित व्यवस्था नहीं है।

Advertisment

यह बोले डॉ. नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, 'कमलनाथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष है। यदि कोई पार्टी की लाइन कह देती है। इसके बावजूद भी कोई कहे कि मैं ऐसा 100 बार कहूंगा। मेरे ख्याल से तो उन्होंने पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र पर ही उंगली उठा दी है। यह कमलनाथ जी के नेतृत्व पर उंगली है। सदन में जो कमलनाथ बोले वह रिकॉर्ड है। मैं संसदीय कार्य मंत्री के लिए मानता हूं कि जो सदन की प्रापर्टी बन जाए, उस पर कोई उंगली उठाए तो यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मैं इस मामले में कमलनाथ जी से प्रार्थना करुंगा कि उनको इस मामले में कार्रवाई करना पड़ेगा।'

पटवारी ने किया था अभिभाषण का बहिष्कार

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। वहीं इस बहिष्कार के बाद नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने उनके फैसले को गलत करार दिया था। इसके साथ ही कमलनाथ समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण को सुना था। इसके बाद फिर जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं अभी भी अपने निर्णय पर कायम हूं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें