Advertisment

Narottam Mishra Statement Kamal Nath : गृहमंत्री ने नाथ को बताया इमरजेंसी के एक्सिडेंटल लीडर

Narottam Mishra Statement Kamal Nath : कमलनाथ इमरजेंसी के एक्सिडेंटल लीडर,अहंकार की कीमत चुकानी पड़ेगी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra Statement Kamal Nath  )ने कहा, विधानसभा कार्यवाही को बकवास बताने वाले विधायको की कीमत आंक रहे है।

author-image
Bansal News
Jabalpur News: जबलपुर में पकड़े गए आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, क्या कहा सुनें

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra Statement Kamal Nath  )ने कहा, विधानसभा कार्यवाही को बकवास बताने वाले विधायको की कीमत आंक रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं वाले बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज़ कसा है।उन्होंने कहा कि जिनकी नज़र में राहुल गांधी की ही कोई कीमत नही हो , वह विधायको की कीमत क्या आंकेंगे।

Advertisment

अपमान कर रहे है...
वैसे भी कमलनाथ जी इमरजेंसी के एक्सिडेंटल लीडर है ,उनकी नज़र में लोकतंत्र की कोई कीमत हो भी नही सकती है। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी इमरजेंसी के एक्सीडेंट लीडर है इसलिए लोकतंत्र के मंदिर जहां जनता चुन के विधायकों को भेजती है वह उनका अपमान कर रहे है।

अहंकार बोल रहा है
दरअसल यह विधायकों का नहीं जनता का अपमान है। विधायकों की कोई कीमत नहीं है ऐसा कह कर वह जनता जनार्दन का अपमान कर रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ यह आप नही आप का अहंकार बोल रहा है।

Advertisment

यह सब अहंकार नही है तो क्या

लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा की कार्यवाही आप को बकवास लगती है। आपकी नजर में विधायको की कोई कीमत ही नही हैएइसलिए चलो चलो कहकर उनका अपमान करते है। महिला जनप्रतिनिधि आप के लिए आयटम है।आप को औऱ आपके बेटे को वोट डालना पसन्द नहीं है।आपके हिसाब से वोट देना जनता का काम है। यह सब अहंकार नही है तो क्या है।

यह सब जनता की ताकत

गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ आपके लिए विधानसभा,विधायक,वोट की भले ही कोई कीमत नहीं हो लेकिन यह सब जनता की ताकत है। आप जो अपमान कर रहे है जनता कीअदालत में आपको इस अहंकार की कीमत जरूर चुकानी पड़ेगी। जनता कुछ भूलती नहीं है।

कमलनाथ की बैठकों का हश्र एक जैसा

कमलनाथ के विधान सभा चुनाव में 3 महीने पहले विधायकों को टिकट देने पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ विधायकों की सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं और कुछ नहीं। इनकी बाकी की बैठकों का जो हश्र हुआ है इसका भी वही हश्र होगा।

Advertisment
Narottam Mishra Statement Kamal Nath: Accidental leader of Kamal Nath Emergency
Congress madhya pradesh bhopal news madhya pradesh news kamalnath narottam mishra Narottam Mishra Statement bhopal news hindi Narottam Mishra Statement Kamal Nath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें