भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ Narottam Mishra Statement के कार्यकारी अध्यक्ष बनने की अटकलों को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी कमलनाथ को घुसने नहीं दे रहे हैं और मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह उन्हें काम नहीं करने दे रहे। गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए डॉक्टर गोविंद सिंह सबसे उपयुक्त हैं।
कमलनाथ जी विचित्र स्थिति में फंस गए हैं। उन्हें दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में रहने नहीं दे रहे हैं और राहुल गांधी केंद्र में महत्त्व नहीं दे रहे हैं। बहुत ही ऊहापोह की स्थिति में उम्र कट रही है कमलनाथ जी की।@OfficeOfKNath @digvijaya_28 @RahulGandhi @INCMP pic.twitter.com/vtRIyZ2lHp
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 16, 2021
सोनिया गांधी से मुलाकात की
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और मौजूदा राजनीति से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर चर्चा हुई है।
महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है
इस बीच, चर्चा है कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। कमलनाथ ने सोनिया से ऐसे समय मुलाकात की है जब पार्टी की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए कवायद तेज हो गई।