भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा narottam mishra की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। नरोत्तम मिश्रा को जेड श्रेणी Z category security की सुरक्षा दी गई है। अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जवान संभालेंगे। पश्चिम बंगाल के चुनाव के मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें नरोत्तम मिश्रा को बंगाल की 57 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है।
बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया
नरोत्तम मिश्रा लगातार पश्चिम बंगाल के उन जिलों का दौरा कर रहे हैं जो संवेदनशील है और ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इसलिए इस तरह का फैसला लिया गया है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। विजयवर्गीय र्को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। उनकी सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया है।
जानिए क्या होता जेड श्रेणी की सुरक्षा में?
जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के 4 से 5 कमांडो होते हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से अतिरिक्ट सुरक्षा दी जाती है. सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है.