Advertisment

Narottam Mishra Security : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या होता Z श्रेणी की सुरक्षा में?

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा narottam mishra  की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। नरोत्तम मिश्रा को जेड श्रेणी Z category security की सुरक्षा दी गई है।

author-image
Bansal News
Narottam Mishra Security : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या होता Z श्रेणी की सुरक्षा में?

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा narottam mishra  की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। नरोत्तम मिश्रा को जेड श्रेणी Z category security की सुरक्षा दी गई है। अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जवान संभालेंगे। पश्चिम बंगाल के चुनाव के मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें नरोत्तम मिश्रा को बंगाल की 57 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है।

Advertisment

बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया

नरोत्तम मिश्रा लगातार पश्चिम बंगाल के उन जिलों का दौरा कर रहे हैं जो संवेदनशील है और ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इसलिए इस तरह का फैसला लिया गया है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। विजयवर्गीय र्को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। उनकी सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया है।

जानिए क्या होता जेड श्रेणी की सुरक्षा में?
जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) के 4 से 5 कमांडो होते हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से अतिरिक्ट सुरक्षा दी जाती है. सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है.

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi narottam mishra dr narottam mishra MP home minister narottam mishra Narottam Mishra Security Narottam Mishra Z category security Narottam Mishra Z category security news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें