हाइलाइट्स
-
तीन सीटों के पैनल में था नरोत्तम का नाम
-
बीजेपी ने नहीं बनाया किसी सीट से उम्मीदवार
-
नरोत्तम मिश्रा को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
MP BJP Narottam Mishra: जब से बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया, तब से ही एमपी बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी।
इस चौंकाने वाली लिस्ट में नरोत्तम के हाथ एक बार फिर खाली रह गए। राजनीतिक पंडित लोकसभा चुनाव के लिए जारी हुई बीजेपी की इस लिस्ट में नरोत्तम का नाम खोजते रहे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका ही नहीं दिया।
तीन सीटों के पैनल पर था नाम
बीजेपी की लिस्ट आने से पहले सियासी गलियारों में चर्चाएं थी की पार्टी नरोत्तम मिश्रा (MP BJP Narottam Mishra) को लोकसभा चुनाव जरूर लड़ाएगी।
यहां तक की उनका नाम ग्वालियर, मुरैना और भोपाल लोकसभा सीट की पैनल में भी शामिल था।
लेकिन पहले राज्यसभा और अब लोकसभा चुनाव में भी नरोत्तम को जिम्मेदारी ना मिलना कई संकेत दे रहा है। वो भी तब जब वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबियों में शामिल हैं।
अब मिलेगी नई जिम्मेदारी?
हालांकि अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नरोत्तम (MP BJP Narottam Mishra) को पार्टी प्रदेश स्तर पर कोई नई जिम्मेदारी दे सकती है।
24 नामों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से मौका दिया है।
अगर सिंधिया ये चुनाव जीतते हैं तो राज्यसभा की सीट खाली हो जाएगी। बीजेपी उन्हें सिंधिया की सीट पर राज्यसभा भेज सकती है।
हालांकि एक कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि नरोत्तम को प्रदेश संगठन में भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा को एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
जल्द तय होगी भूमिका
बहरहाल ये बीजेपी को तय करना है कि नरोत्तम मिश्रा को क्या भूमिका दी जाएगी। हालांकि नरोत्तम के कद को देखते हुए तो ये ही कहा जा सकता है कि उन्हें ज्यादा वक्त तक खाली नहीं बिठाया जा सकता।