Advertisment

MP Datiya News in Hindi: 'मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है मेरा': नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) हार के बाद कार्यकर्ताओं के बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा मैं लौट कर आऊंगा।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Datiya News in Hindi:  'मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है मेरा': नरोत्तम मिश्रा

MP Datiya News in Hindi: भले ही एमपी में बीजेपी (MP BJP) प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है लेकिन इसी बीच इनके दिग्गज 12 मंत्रियों की हार से उसे एक बड़ा झटका भी लगा है। शिवराज के मंत्री मंडल में खास भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) हार के बाद कार्यकर्ताओं के बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा मैं लौट कर आऊंगा।

Advertisment

भावुक हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा

दतिया सीट से हार के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा भावुक हुए हैं। दतिया में कार्यकताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि “मैं लौट के आऊंगा, ये वादा है मेरा… गलतियों की समीक्षा भी जरूरी है।” उन्होंने कहा, कि सरकार आपकी है, दरकार आपकी है, ललकार आपकी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731588253134807351

किससे हारे हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

सीएम शिवराज के करीबी नरोत्तम मिश्रा की हार ने सभी को चौंका दिया है। दतिया में कांग्रेस की ओर से राजेंद्र भारती, बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा के विरोध में उतरे। इन दोनों के बीच की राजनीतिक दुश्मनी जग जाहिर है।

कांग्रने ने पहले इसे दिया था दतिया से टिकट

आपको बता दें दतिया सीट से कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद आलाकमान ने अवधेश का टिकट काट कर राजेंद्र भारती को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। हालांकि इसका फायदा भी कांग्रेस को हुआ। जिसका असर भी दिखा। जिसने बीजेपी को एक बड़ा झटका देते हुए यहां से पराजित कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को हार दी।

Advertisment

2018 में राजेंद्र भारती को हराया था गृहमंत्री ने

आपको बता दें जानकारी के मुताबिक साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में दतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से नरोत्तम मिश्रा ने ही चुनाव लड़ा था। उस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराकर बीजेपी को बढ़त दिलाई थी। उस दौरान नरोत्तम मिश्रा को 72 हजार 209 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती को 69 हजार 553 वोट मिले थे।

MP Datiya News, MP News, MP Hindi news,  Narottam Mishra, Bansal news, MP Election 2023

Bansal News MP news mp hindi news narottam mishra MP election 2023 MP Datiya News MP Datiya News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें