Advertisment

मोदी के एडिटेड फोटो पर भड़के नरोत्तम, जांच के दिए आदेश

मोदी के एडिटेड फोटो पर भड़के नरोत्तम, जांच के दिए आदेश Narottam furious over Modi's edited photo, orders for investigation sm

author-image
Bansal News
मोदी के एडिटेड फोटो पर भड़के नरोत्तम, जांच के दिए आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को हाथ में कैमरा लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर के साथ कथित छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले की जांच के आदेश दिये। प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान में 17 सितंबर को मोदी आये थे और उन्होंने तीन चीतों को पिंजरों से इस उद्यान में बने विशेष बाड़े में छोड़ा था। चीते छोड़ने के बाद मोदी हाथ में कैमरा लिए हुए थे और इन चीतों की तस्वीरें खींच रहे थे, जो सरकार द्वारा साझा की गई थीं।

Advertisment

इसी तस्वीर को कथित तौर पर छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डाला गया। छेड़छाड़ की गई तस्वीर में मोदी का मजाक उड़ाते हुए दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री हाथ में कैमरे पकड़े हुए हैं और कैमरे का ‘शटर’ बंद कर चीतों की तस्वीर खींच रहे हैं। इस छेड़छाड़ वाली तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां सवाददाताओं को बताया, ‘‘यह बहुत गंभीर विषय है। मैंने मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर विभाग को इस मामले की पूरी जांच करने को कहा है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘जांच के बाद, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

madhya pradesh madhya pradesh news Shivraj Singh Chouhan Kuno National Park Cheetah Translocation Cheetah Translocation In India Cheetah Translocation In Kuno Cheetah Translocation In MP Kuno Wildlife Sanctuary " Union Minister Jyotiraditya Scindi"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें