/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/22-5.jpg)
Narmadapuram: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यही कहावत होशंगाबाद के रेलवे स्टेशन पर सही साबित हुई है। जहां दो जवानों ने दो आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने दो बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई है। मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। जिसे मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के ऑफिशयल अकाउंट से शेयर भी किया गया है।
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भारतीय रेलवे ने लिखा है कि "सुरक्षा ही सर्वोपरि मध्य प्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर सतर्क आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने पटरी पार कर रही दो बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई है।" साथ ही इसमें लिखा गया है कि कृपया एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सदैव फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें। देखें वीडियो...
सुरक्षा ही सर्वोपरि!
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर सतर्क आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने पटरी पार कर रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई।
कृपया एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सदैव फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें। pic.twitter.com/mb2DKrFYVK
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 20, 2022
इस 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है की प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर सामने से एक ट्रेन आ रही है और काफी नजदीक आते हुए, पटरियां पार करती हुई दो बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही है। तभी वहां खड़े दो जवानों ने तुरंत ही पटरी से प्लेटफार्म पर महिलाओं को चढ़ाया और उनकी जान बचाई है। इसका वीडियो भारतीय रेल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है जिसे मंत्रालय ने ट्वीट किया है वीडियो अब वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें