Narmadapuram SDM Suspend: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के एसडीएम असवन राम चिरामन को कमिश्नर केजी तिवारी ने सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले में कोई आदेश-निर्देश सामने नहीं आया है। हालांकि कमिश्न ने जरूर कहा कि कुछ ऐसी चीजें सामने आई हैं जिन्हें आप भी पसंद नहीं करोगे। फिलहाल मामला सुर्खियों में और परतें उधेड़ी जा रही है।
कमिश्नर ने कलेक्टर की जांच रिपोर्ट पर हटाया
कमिश्नर केजी तिवारी ने बताया कि कुछ ऐसी चीजें सामने आई हैं जिन्हें आप भी पसंद नहीं करोगे। ऐसी बातें हैं जो सभ्य समाज पसंद नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर की जांच रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उन्हें हटा दिया। आगे भी जांच चलेगी।
महिला कर्मियों ने की थी कलेक्टर को शिकायत
जानकारी के मुताबिक एसडीएम चिरामन के खिलाफ कुछ महिला कर्मचारियों ने कलेक्टर को शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने 22 मार्च को उन्हें कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया था, लेकिन एसडीएम चिरामन कलेक्टर के इस आदेश पर 25 मार्च को कोर्ट से स्टे लेकर आ गए थे। हालांकि, इस दौरान प्रशासन ने जांच जारी रखी थी।
एसडीएम चिरामन ने कहा- साजिश हो रही
एसडीएम चिरामन ने शिकायतों में लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। फिलहाल, असवान राम चिरामन को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन को सोहागपुर एसडीएम नियुक्त किया गया है।
चिरावन सबसे पहले सिंगरौली में एसडीएम रहते महिला से जूते की लेस बंधवाकर चर्चा में आए थे। तब सीएम ने उन्हें हटा दिया था।
चिरामन बोले- मामले की निष्पक्ष जांच की जाए
डिप्टी कलेक्टर असवान राम चिरामन ने कहा, मैं पिछले आठ महीने से सोहागपुर में एसडीएम के पद पर रहा, मैंने अच्छा काम किया। इस दौरान केवल दो-तीन बार पटवारियों की बैठक ली। यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि मैं उन्हें बैठक में डांटता था।
चिरामन ने बताया कि मैं सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक काम करता हूं। अनुशासन और कार्यशैली में सख्ती रखना मेरे स्वभाव में है, लेकिन यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। राजस्व महाअभियान के दौरान दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सख्ती बरती। इससे कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की तो पटवारी संघ मेरे विरोध में उतर आया। मैं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।
इस तरह चला घटनाक्रम
22 मार्च को सोहागपुर से हटाने का आदेश जारी किया गया, जिसकी सूचना अगले दिन रविवार को मिली। इसके बाद हाईकोर्ट से स्टे आदेश लिया और 26 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में जमा किया। 28 मार्च, शुक्रवार को सोहागपुर एसडीएम के पद पर बहाल करने का आदेश जारी हुआ, लेकिन उसी दिन देर शाम निलंबन की सूचना मिली।
पटवारी संघ ने पिछले महीने भी की थी शिकायत
डिप्टी कलेक्टर चिरामन पिछले महीने पटवारी संघ से भी विवाद में रहे। उन्होंने कुछ पटवारियों का इंक्रीमेंट रोक दिया था, जिससे संघ नाराज हो गया और हड़ताल की चेतावनी दी थी। पटवारी संघ के विरोध के बाद चिरामन को झुकना पड़ा और उन्होंने आदेश वापस ले लिया था।
सिंगरौली में महिला से जूते की लेस बंधवाए
चिरामन सिंगरौली एसडीएम रहते एक महिला से जूत के लेस बंधवाने के बाद खूब चर्चा में रहे थे। डिवीयो भी सामने आया था। उस वक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल हटा दिया था। हालांकि, इसके बाद वे नर्मदापुरम में पदस्थ किए गए थे।
दतिया के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़: पुलिस को तीन युवक- तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले
Datia News: मध्यप्रदेश के दतिया में ग्रेट गेलेक्सी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पुलिस ने दबिश दी तो तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची और वैधानिक कार्रवाई की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…