Advertisment

नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: ये हैं टॉप 10 निवेशक, Renewable Energy में ये कंपनियां लगाएंगी पैसा

Narmadapuram Regional Industry Conclave: नर्मदापुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ये हैं टॉप 10 निवेशक, Renewable Energy में ये कंपनियां लगाएंगी पैसा

author-image
Rohit Sahu
नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: ये हैं टॉप 10 निवेशक, Renewable Energy में ये कंपनियां लगाएंगी पैसा

Narmadapuram Regional Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नर्मदापुरम के विकास का मुख्य केंद्र बनेगा। मोहासा में कुल 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 24 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र भी वितरित किए।

Advertisment
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मिले ये बड़े प्रमुख प्रस्ताव
1. ग्रीव एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 60 एकड़ भूमि का आवंटन हुआ है। बजृ मोहन चिरिपाल के प्रतिनिधित्व वाली इस कंपनी को प्रस्तावित राशि 2540 करोड़ है।

2. ट्राइडेंट लिमिटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी इस कंपनी ने 3800 करोड़ का प्रस्ताव रखा है। जिसका प्रतिनिधित्व राजिंदर गुप्ता कर रहे थे।

3. लैंड्समिल ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 2300 करोड़ निवेश प्रस्ताव दिया है। इस कंपनी को 70 एकड़ भूमि आवंटित हुई है। इस कंपनी के प्रतिनिधि अनुज अग्रवाल हैं। इसी कंपनी को 18 एकड़ भूमि और आवंटित हुई जिसमें कुल 1748 करोड़ का निवेश प्रस्ताव है।

Advertisment

4. इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने 1800 करोड़ निवेश प्रस्ताव दिया है। मनीष गुप्ता के प्रतिनिधित्व वाली कंपनी को कुल 45 एकड़ भूमि आवंटित हुई है।

5. प्रीमियर एनर्जी ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जिसका प्रतिनिधित्व डॉ. एमपी सिंह करते हैं।कंपनी ने कुल 1750 करोड़ का प्रस्ताव रखा है। कंपनी को 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

6. सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड जिसका प्रतिनिधित्व प्रशांत माथुर कर रहे थे। उन्होंने 1575 करोड़ का प्रस्ताव रखा था। जिसे कुल 50 करोड़ भूमि आवंटित की गई है।

Advertisment

7. सीमेंट से जुड़ी सागर सिमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कुल 1750 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है। कंपनी का प्रतिनिधित्व राजेश बंसल ने किया।

8. विश्वराज समूह ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा। इस कॉन्क्लेव में कंपनी का प्रतिनिधित्व सारंग लखानी ने किया।

Renewable energy (नवीकरणीय ऊर्जा) की इन कंपनियां ने भी दिए निवेश प्रस्ताव

Advertisment

नवीकरणीय उर्जा के साथ सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 से 884 एकड़ बढ़ाई गई। इसके साथ ही 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र का भी वितरण किया गया है।

9. सानिध्य मण्डोवरा के प्रतिनिधित्व में फ्यूज एनर्जी सप्लाई (UK) लिमिटेड ने 600 करोड़ का निवेश प्रस्ताव रखा।

10. UTL सोलर कंपनी ने पवन गर्ग के प्रतिनिधित्व में 650 करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम: 31 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी

Regional Industries Conclave NARMADAPURAM INDUSTRIES CONCLAVE MADHYA PRADESH INDUSTRIES CONCLAVE MOHAN YADAV MEETING INDUSTRIALISTS RENEWABLE ENERGY PARK MOHASA NARMADAPURAM REGIONAL INDUSTRIES CONCLAVE INVESTMENT 18 THOUSAND CRORES
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें