Narmadapuram News: नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन को महानगरों की तरह विकसित किया जा रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्टेशन पर तीसरे प्लेटफॉर्म के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। अभी यहां दो प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन बीना से खंडवा के बीच चौथी रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू होने के साथ ही स्टेशन के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।
कहां और कैसे होगा स्टेशन का विस्तार?
रेलवे विभाग की योजना के अनुसार, प्लेटफॉर्म-1 के पीछे ग्वालटोली की दिशा में चौथी लाइन बिछाई जाएगी। यह ट्रैक रेलवे कॉलोनी से निकलकर गुरुकुल होते हुए खर्राघाट तक जाएगा। दूसरी ओर यह लाइन आदमगढ़ की पहाड़ियों के पीछे से रसूलिया रेलवे गेट तक निकलेगी। इसके लिए रेलवे के विभिन्न विभागों ने सर्वे शुरू कर दिया है।
नया प्लेटफॉर्म और लाइन कैसे होंगे?
स्टेशन के प्लेटफॉर्म- 2 के पीछे ग्वालटोली की ओर एक नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। खास बात ये है कि इस प्लेटफॉर्म के बीच से चौथी रेलवे लाइन गुजरेगी, जिससे ट्रेनों के संचालन में तेजी और सुविधा दोनों मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट पश्चिम मध्य रेलवे डिविजन का एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है, जिस पर काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। ज़मीन और संसाधनों का आंकलन किया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।
अतिक्रमण हटाने की भी तैयारी
स्टेशन से लेकर प्रस्तावित ट्रैक रूट तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मौजूद है। रेलवे की एक विशेष टीम इसकी निगरानी कर रही है और सर्वे के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
- तीसरे प्लेटफॉर्म के निर्माण से अधिक ट्रेन स्टॉपेज संभव होंगे।
- जिन लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में थोड़ा फर्क होता है और जो अब तक नहीं रुकती थीं, वो अब स्टेशन पर रुक सकेंगी।
- यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, कम भीड़ और अधिक विकल्प।
अधिकारी का कहना है
नवल अग्रवाल, पीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल का कहना है कि प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ने से नर्मदापुरम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। ट्रेनों के रुकने की संख्या बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें-