/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-news-34.jpg)
नर्मदापुरम। जिले पांजराकला में दो दिन पहले अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों ने प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। शनिवार सुबह ही इन आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
इस घटना में एक प्राइवेट ट्रैक्टर चालक पत्थर लगने से घायल हो गया था। नायब तहसीलदार की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने मेहराघाट निवासी दो युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया था।
आज सुबह नर्मदापुरम एसडीएम पुलिस बल के साथ मेहराघाट पहुंचे और प्रशासन को टीम पर पथराव करने वाले दोनों आरोपियों के अवैध रुप से बने पक्के मकान को जेसीबी से तोड़ दिया।
तहसीलदार पर किया था पथराव
बता दें कि दोनों आरोपियों ने दो दिन पहले नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान एवं खनिज टीम पर पथराव किया था। जिसके बाद आज एसडीएम आशीष पांडे ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। इस सबंध में एसडीएम ने बताया कि दो दिन पहले टीम पर सोनू और मयंक ने पथराव किया था।
इंदौर में निगम ने हटाया अतिक्रमण
इंदौर। इंदौर नगर निगम ने शुक्रवार को सड़क के किनारे लगे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान निगम ने राजवाड़ा के पास अटाला बाजार, गोपाल मंदिर, पीपली बाजार के आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई की है। इस दौरान कई व्यापारियों की निगम अमले से बहस भी हो गई। लेकिन निगम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।
सड़क किनारे लगे वाहनों को हटाया
निगम की टीम ने रोड के किनारे लगे वाहनों को हटाने की भी कार्रवाई इस दौरान कई व्यापारी तो मौके से भाग गए। इस दौरान निगम ने एक टीम इन इलाकों में तैनात की है। जो कि यह देखेगी कि फिर से रोड किनारे अतिक्रमण न हो। इससे पहले सराफा थाना, पंढरी नाथ और एमजी रोड थाने का पुलिस बल भी मौजूद था।
ये भी पढे़ं
Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें