Narmadapuram News: नर्मदापुरम जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी और गिरदावरी कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर शनिवार, 31 मई को 300 ट्रैक्टरों पर किसानों ने रैली निकाली। इस रैली में करीब 1000 किसान शामिल हुए, जिससे शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।
यह रैली क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसे संगठन ने “मूंग खरीदो आंदोलन” नाम दिया है। किसान सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर रसूलिया ओवरब्रिज और भोपाल चौराहा होते हुए गुप्ता ग्राउंड तक पहुंचे, जहां सभा का आयोजन किया।
किसानों का आरोप- सरकार कर रही गुमराह
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में शनिवार को ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। इसमें लगभग 300 ट्रैक्टर शामिल हुए थे। रैली शहर के रास्तों से होते हुए गुप्ता ग्राउंड पहुंची। जहां सभा का आयोजन किया गया। पुलिस ने सभी चौक चौराहों पर व्यवस्था बनाई हुई थी।
किसान संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि इस रैली में एक हजार किसान शामिल हुए हैं। यह आंदोलन मूंग की खरीद को लेकर किया गया है। सरकार हमें गुमराह कर रही है कि गिरदावरी हो रही है और मूंग के पंजीकरण हो रहे हैं, लेकिन अभी तक जून का महीना आने वाला है।
सरकार ने ऐसी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इन्हीं मांगों के चलते शनिवार को ट्रैक्टर रैली आयोजित की गई।

इन तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन
- सरकार से अनुरोध है कि ग्रीष्म कालीन मूंग खरीदने की प्रक्रिया की घोषणा कर पंजीकरण तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
- गिरदावरी का काम जल्दी पूरा किया जाए।
- समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से की जाए।
रैली में इन जगहों के किसान शामिल
रैली में नर्मदापुरम, सिवनीमालवा, डोलरिया, सोहागपुर और पिपरिया तहसील के किसान शामिल होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी और अरुण पटेल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण: फ्लाइट दिल्ली तक और शनिवार को भी चलाने की मांग, अभी हफ्ते में 5 दिन चलेगी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।