Advertisment

Narmadapuram Ganesh Visarjan Controversy:नर्मदापुरम में गणेश विसर्जन पर बवाल, गांव के दबंगों ने दलितों को पीटा, FIR दर्ज

Narmadapuram Ganesh Visarjan Controversy: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में ग्राम डंगरहाई के दलित समाज को दूधी नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने से रोकने का एक मामला सामने आया है।

author-image
sanjay warude
Narmadapuram Ganesh Visarjan Controversy

Narmadapuram Ganesh Visarjan Controversy

Narmadapuram Ganesh Visarjan Controversy: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में ग्राम डंगरहाई के दलित समाज को दूधी नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने से रोकने का एक मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले में मारपीट का केस दर्ज किया है।

Advertisment

यह पूरा मामला पिपरिया विधानसभा के डंगरहाई गांव का है। पूरे गांव में दो गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। जिसमें एक दलित समाज और दूसरी सामान्य वर्ग की प्रतिमा है। दलित समाज ने इसी साल उत्सव मनाया। ग्राम डंगरहाई से दलित समाज से शिकायतकर्ता तीरथ अहिरवार, हर प्रसाद अहिरवार का आरोप है कि 6 सितंबर 2025 की दोपहर 2 बजे विसर्जन के लिए निकले थे, लेकिन ग्राम डंगरहाई में बनखेड़ी निवासी गोलू सोनी, अड्डू सोनी, राजेश ठाकुर ने रोका और उनकी समिति के साथ चलने को कहा।

एकसाथ झांकियां निकाली, नाचने पर हुआ विवाद

पुलिस एफआईआर में दर्ज बयान के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं ने बताया कि दबंगों के कहने पर विसर्जन के लिए दोनों समाज की झांकियां गांव से एकसाथ निकाली गई, लेकिन बीच रास्ते में नाचते समय गोलू सोनी ने तीरथ अहिरवार से विवाद करने लगा और गाली-गलौज करने से रोकने पर मारपीट शुरू कर दी। सिर पर चोट से लहुलूहान हो गए।

घर का सामान फेंका, ​परिजन और को भी पीटा

तीरथ अहिरवार का आरोप है कि पिता हरप्रसाद अहिरवार बीच-बचाव करने आए तो दबंगों ने उनसे भी मारपीट की। घर में घुसकर घरेलू सामान फेंक दिया और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने महिला, बच्चों से भी मारपीट की बात कही है।

Advertisment

नशे में हुआ था विवाद, दूसरा कोई कारण नहीं

बनखेड़ी पुलिस थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि दोनों समितियों की झांकियां एकसाथ निकली थी। नशे में नाचते समय विवाद हुआ है। देर शाम को शिकायत सामने आई थी। पूरा मामला समझकर एफआईआर की है। दूसरा और कोई कारण नहीं है। ऐसी कोई बात होती तो 10 दिनी उत्सव के दौरान विवाद हो सकता था। कुछ लोग मामले को दूसरा रंग देने की को​शिश कर रहे हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Ujjain Car Accident: उन्हेल TI का शिप्रा नदी में मिला शव, SI और कांस्टेबल भी थे साथ, लापता महिला की तलाश में निकली थी टीम

Advertisment

Ujjain Car Accident

Ujjain Car Accident Update:उज्जैन में शिप्रा नदी से उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिला है। उनके साथ कार में सवार सब इंस्पेक्टर मदरलाल निनामा और कांस्टेबल आरती पाल की तलाश जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Narmadapuram Ganesh Visarjan Dalit Assault Narmadapuram Ganesh Visarjan Dalit Assault FIR Narmadapuram Ganesh Visarjan Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें